अमरावतीमहाराष्ट्र

कल से कुष्ठरोग पर कार्यशाला

पुणे की संस्था द्वारा आयोजन

* संचालक भोसले द्वारा जानकारी
अमरावती/दि.16-कुष्ठरोग जनजागृति और मानवाधिकार विषय पर 17 दिसंबर से होटल ग्रेस इन राजापेठ में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित किए जाने की जानकारी पुणे की संस्था के कार्यकारी संचालक शरद भोसले ने आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि, सीईओ संजीता मोहपात्रा कार्यशाला का उद्घाटन करेंगी. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, डॉ. सुभाष गवई, सुरेश धोंगडे, और डॉ. गोविंद कासट, डॉ. पूनम मोहकार आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
पत्रकार वार्ता में भोसले के साथ मानद सचिव मिथिला गोखले व अन्य उपस्थित थे. भोसले ने बताया कि, कुष्ठरोग कार्यशाला में इस बीमारी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर कर जनजागृति करना और दिव्यांगता दूर करने के उपाय बताए जाएंगे. कुसुम कुष्ठमुक्त सुरक्षित महाराष्ट्र यह लक्ष्य लेकर कार्य हो रहा है. कुष्ठ पीडितों की रोजाना खबरदारी और नियमबाह्य हो चले कानूनों को हटाना या बदलना इस बारे में भी कार्यशाला में चर्चा होगी. कुष्ठपीडितों से कार्यशाला में पधारने का आह्वान राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण संस्था के कार्यकारी संचालक शरद भोसले ने किया है.

Back to top button