अमरावती

नृत्याविष्कार से दर्शक मंत्रमुग्ध

उत्कल व डांसीफिट का विश्व नृत्य दिवस

अमरावती/दि.13-कला शिखर फाउंडेशन संचालित उत्कल नृत्य निकेतन और डांसीफिट द्वारा संयुक्त रुप से विश्व नृत्य दिवस उपलक्ष्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन विमलाबाई देशमुख सभागार में शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष भैयासाहब पुसदेकर की अध्यक्षता में किया गया. संचालिका एड. शीतल मेटकर के मार्गदर्शन में नृत्यांगनाओं ने विविध नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को दत्तचित्त कर दिया. इस समय संस्था कार्यकारिणी सदस्य प्रा. सुभाष बनसोड, कला शिखर फाउंडेशन के अध्यक्ष भैयासाहब मेटकर, गायक और संगीत निर्देशक डॉ. भोजराज चौधरी, डॉ. मोहन गोले, वरिष्ठ संगीतज्ञ अलकनंदा तुलजापुरकर के हस्ते दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का मंगलारंभ हुआ. उत्कल की छात्राओं ने जिजाऊ वंदना गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. लावणी का नृत्य निर्देशन नरेंद्र भुयार ने किया. मीरा भजन पर नृत्याभिनय और शास्त्रीय ओडीसी नृत्य शैली में नवदुर्गा की प्रस्तुति प्रसिद्ध छात्रा अनुष्का गावंडे ने दी. ऐसे ही रविन्द्रनाथ टैगोर लिखित श्रृंगार को रहने दो गीत पर अभिनय प्रधान नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस समय वैदेही अतुल काकडे तथा धृति प्रफुल शेंडे छात्राओं को नृत्य सरिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. संचालन डॉ. प्रेमा चौधरी ने किया. ध्वनि संयोजन डॉ. त्रिशाला पाटील और यशराज मेटकर ने किया. रंगकर्मी विशाल तराल और स्नेहा तराल ने प्रकाश संयोजन संभाला. सफल बनाने स्वरा राऊत, इशिता वैद्य, सखी देशमुख, अर्पिता शेंडे, अंजलि चिमोटे और अभिभावकों का सहयोग रहा.

Back to top button