अमरावती

परतवाड़ा में रविवार को कलाल समाज महासम्मेलन

गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों और विशेष प्रतिभाओं का सत्कार

युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी
अमरावती दि.28– सहस्त्रबाहु कलाल समाज संगठन बहुद्देशीय संस्था अंजनगांव सुर्जी द्वारा परसों रविवार 30 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से परतवाड़ा के श्रीक्षेत्र अष्टमासिद्धी मंदिर के पास स्थित अनिल इन मंगलम् में कलाल समाज महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. समारोह में प्रतिभावान और विशिष्ट व्यक्तियों का सत्कार भी होगा. ऐसे ही युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी रखा गया है. ऐसी जानकारी आज दोपहर यहां श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में अध्यक्ष नंदलाल कावरे, सचिव तीर्थराज बिजेवार, सदस्या रेखा पिंपराले, महाजन आदि ने दी. उन्होंने बताया कि नागपुर के समाजसेवी महेन्द्र डोहले की अध्यक्षता में सम्मेलन का उद्घाटन भोपाल निवासी समाजसेविका सुनीता धुवारे के हस्ते होगा. उपकार्यकारी अभियंता शिखा पिपरीवार वक्ता होगी. अचलपुर के विधायक बच्चू कडू, मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल और समाज के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
* महाराष्ट्र में 60 लाख से अधिक बांधव
पत्र परिषद में बताया गया कि समाज के आराध्य दैवत श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन हैं जो 1 हजार गुणों का संगम है. ऐसे ही कलाल समाज में कोसरे, जायस्वाल, मराठा, शिवहरे, गडवाल, जैन, रॉय, चौकसे आदि का समावेश है. संगठित होने के लिये सम्मेलन का आयोजन किया गया है. अमरावती, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, अकोला, यवतमाल आदि जिलों सहित प्रदेश में 60 से 70 लाख समाज बांधव होने की जानकारी भी दी गई. भारतभर में 20 करोड़ से अधिक लोकसंख्या इनकी है. सर्वश्री नंदलाल कावरे, तीर्थराज बिजेवार और सभी ने रविवार के महासम्मेलन में सभी से उपस्थित रहने का आग्रह किया है. आयोजन को सफल बनाने अनेक समाज बांधव जुटे हैं. संयोजक का भार परतवाड़ा के अनिल पिंपले और हरिशंकर डोहरे को सौंपा गया है.

Related Articles

Back to top button