धारणी /दि. २-धारणी मुख्यालय से ७ किलोमीटर दूरी पर कलमखार गांव है. इस गांव के खेत परिसर में पिछले कुछ दिनों से जंगली सुअरों के आतंक से किसान परेशान हो रहे है. फसल उत्पादन अच्छा हो इसके लिए किसान दिन-रात कृषि कार्य में जुटे रहते है. यहां के किसानों ने चने की फसल बोई है. चना फसल लहलहाने पर तथा हरीभरी होने पर रात के समय जंगली सुअर फसल को तबाह कर रहे है. सुअरों झुंड खेतों में घुसकर फसल को उखाड फेंकने से किसानों में चिंता देखी जा रही है. कलमखार के मनोज रामलाल राठोड का दो एकड़ खेत है. खेत में करीब १५ सुअरों के झुंड ने प्रवेश कर फसल नष्ट कर दी. इस किसान का करीब १ लाख रूपए का नुकसान हुआ है. पूरी फसल तबाह होने तथा किसानों के मुंह तक आया निवाला छिन जाने से किसान चिंतित हो गए है. सरकार तथा संबंधित विभाग ने फसल का निरीक्षण कर नुकसान ग्रस्त किसान को सहायता प्रदान करने की मांग किसान मनोज राठोड ने की है. तथा वन्यजीवों से फसल की सुरक्षा करने के लिए व्यवस्था करने तथा वन्यजीवों का बंदोबस्त करने की मांग भी की जा रही है.