कलासंगम भव्य दिव्य प्रदर्शनी को मिला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला विभाग का आयोजन
* विदर्भ स्तरीय लोहाणा गॉट टॅलेंट में 70 प्रतियोगी हुए शामिल
अमरावती/दि.22-कलासंगम के भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह दो दिवसीय आयोजन के मुख्य प्रायोजक प्रशांत नटवरलालभाई लाखानी की माताजी मंजुलाबेन लाखानी के शुभ करकमलों द्वारा 17 अक्टूबर को श्री लोहाणा सेवा मंडल में हुआ. इस उद्घाटन समारोह के दौरान श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ विभाग के अध्यक्ष निलेशभाई गढीया, श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ विभाग महिला अध्यक्ष शीलाबेन पोपट, विदर्भ महिला विभाग की मंत्री शीलाबेन हिंडोचा, भारती हिंडोचा, श्री लोहाणा महाजन नागपुर के अध्यक्ष राजेशभाई ठक्कर, श्री लोहाणा सेवा मंडल के अध्यक्ष नरेशभाई वसाणी, श्री जलाराम सत्संग नागपुर के अध्यक्ष मनोहरभाई ठक्कर, मीनाबेन ठक्कर मंच पर उपस्थित थे. आयोजन के लिए मंचपर उपस्थित सभी मान्यवरों द्वारा अपनी शुभकामनाएं दी गई. उद्घाटन समारोह का मंच संचालन राधाबेन सवजीयानी ने किया. इस दो दिवसीय आयोजन में किसी कारण वश श्री लोहाणा महापरिषद की महिला अध्यक्षा रश्मीबेन विठलाणी उपस्थित नहीं रह पाई थी. किंतु उन्होंने इस आयोजन के लिए अपना शुभकामना संदेश दिया. कलासंगम भव्य दिव्य प्रदर्शनी व बिक्री 18 अक्टूबर को सुबह 11 से रात 9 बजे तक शुरु थी. प्रदर्शनी विभिन्न स्थान से पधारी महिलाओं ने उनके द्वारा उत्पाद के स्टॉल लगाए थे. नागपुर के श्री लोहाणा सेवा मंडल के लॉन में आयोजित इस प्रदर्शनी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. उपस्थित सभी मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त कर मार्गदर्शन किया. विदर्भ के लोहाणा समाज की गृहउऊद्योग की महिला द्वारा जो कलासंगम प्रदर्शनी में स्टॉल लगाये गये थे उन सभी बहनों से सतीशभाई विठलाणी ने मुलाकात की तथा उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया. इस भव्यदिव्य आयोजन में नरेशभाई वसाणी, निलेशभाई गढीया, राजेशभाई ठक्कर, दिलीपभाई कारीया, निलेशभाई ठक्कर, मनिषभाई गंडेचा का सहयोग महत्वपूर्ण रहा. भव्य दिव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु शीला हिंडेचा, कृपाली ठक्कर, मीना ठक्कर, मीना सागलाणी, जयश्री ठक्कर, अल्का पलान, राधा राजा, हेतल हिंडोचा, सोनल ठक्कर, ज्योती राजपोपट, हेमा राजा, सीमा मानसाता, दृष्टि राजा, रिया आडतीया, किर्ती आडतीया, राधा सवजीयाणी, कविता कारीया, भाविका गंडेचा, कल्पना बरालीया, निधी मणियार, ऊर्मिला ठक्कर, भारती कारीया सहित श्री लोहाणा महापरिषद की समस्त कार्यकारिणी ने प्रयास किए.