* वीएनके मार्निंग ग्रुप व जयभोले ग्रुप का आयोजन
* आज से श्री गडगडेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिवपुराण कथा
अमरावती/दि.23–स्थानीय प्राचीन गडगडेश्वर महादेव मंदिर के भव्य प्रांगण में शिवमहापुराण कथा का आयोजन अपने बिछडे मित्र स्व. विनोद खुलसाम व स्व. रंजीत उर्फ हिंगोसेठ चावरे की स्मृति में आज से 29 सितंबर तक किया जा रहा है. जिसमें आज सुबह 8.30 बजे कलश यात्रा निकाली गई. श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण अपनी सुमधुर वाणी में उज्जैन निवासी गोलोकधाम गौशाला के संचालक और भगवान भोलेनाथ के अनन्य भक्त पं. श्री शिवगुरूजी करवायेंगे.
आज सुबह 8.30 बजे स्थानीय अंबादेवी व एकवीरा देवी का आशीर्वाद लेकर कलश यात्रा प्रारंभ हुई. कलश यात्रा में रथ पर श्री शिवपुराण ग्रंथ के साथ कथावाचक शिव गुरूजी विराजमान थे. महिलाएं पारंपरिक परिधान के साथ अपने सिर पर कलश लेकर सहभागी हुई. कलशयात्रा अंबादेवी मंदिर से होते हुए गांधी चौक, अंबागेट, बुधवारा, आनंदनगर, माता खिडकी, गांधी आश्रम होते हुए कथास्थल पर पहुंची. कलश यात्रा में सैकडों महिलाओं ने सहभाग लिया. श्री शिवपुराण कथा से प्राप्त राशि का उपयोग गोलोक धाम स्थित गौशाला में गौमाताओं की सेवा के लिए किया जायेगा. कथा को सफल बनाने जयभोले ग्रुप तथा वीएनके मॉर्निंग ग्रुप के सभी सदस्य अथक प्रयास कर रहे है कथा का लाभ लेने का आग्रह सभी शहरवासियों से आयोजको द्बारा किया गया है.