अमरावती

मदन महाराज विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत कलश यात्रा

अमरावती/दि.25– श्री दादासाहेब गवई चॅरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित मदन महाराज विद्यालय तथा कमलदीप कनिष्ठ महाविद्यालय फुल आमला व ग्रा. प. फुल आमला के संयुक्त तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश इस उपक्रम अंतर्गत भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य निलेश देशमुख थे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था की अध्यक्षा किर्तीताई अर्जुन तथा संस्था के सचिव राव प्रशासकीय अधिकारी सचिन पंडित,उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे साहब तथा प्रशासकीय अधिकारी सचिन पंडित, उपमुख्य कार्यकारी धायगुडे, नाटकर, शेंडे मॅडम व फुल आमला के ग्रामस्थ शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. उदघाटन व मार्गदर्शन पर कलश यात्रा में हरी झंडी दिखाकर गांव से कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा मेें बैलजोडी पर सजावट करके विद्यार्थियो ने विविध महान पुरूष का वेशभूषण किया. गांव के प्रत्येक रास्ते पर रंगोली निकाली गई.

Back to top button