अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

185 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर में अगले माह कलशारोहण

15 और 16 मार्च को रहाटगांव की शंकर मंदिर संस्थान में आयोजन

* शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा व धर्मसभा
अमरावती/ दि. 22-शहर से सटे रहाटगांव में 1840 में स्थापित श्री शंकर मंदिर संस्थान में आगामी 15-16 मार्च को शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा, कलशारोहण और धर्मसभा का भव्य आयोजन किया गया है. अमरावती, नागपुर हाइवे से सटे पुरातन शिवलिंग के साथ ही राम दरबार एवं हनुमानजी की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व सांसद अनंत गुढे ने दी.
उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 185 वर्ष पूर्व किए जाने का अनुमान गांव के लोग व्यक्त करते हैं. शिवलिंग की स्थापना निश्चित कब और किसके हस्ते की गई, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. मुंबई- कोलकाता नैशनल हाइवे के विस्तार के समय 2008 में राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने मंदिर की जगह अधिग्रहित कर उसका आधा हिस्सा तोड दिया था. सडक विकास का मामला होने से संस्थान ने विरोध नहीं किया. इसी विचार से संस्था ने मंदिर नवनिर्माण का निर्णय किया और आज मंदिर का निर्माण पूर्ण हो गया है. विदर्भ में एक नया भव्य दिव्य देवालय तैयार हुआ है. गुढे ने बताया कि सभी विश्वस्त और भक्तों के प्रेरणादायी सहकार्य से मंदिर साकार हुआ है. 15 और 16 मार्च को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं कलशारोहण के साथ धर्मसभा का आयोजन किया गया है.

* जगतगुरू सिध्दलिंग राजदेशी आयेंगे
उज्जयिनी पीठ के शिवाचार्य महास्वामी जगतगुरू सिध्दलिंग राजदेशी का उक्त धर्मसभा हेतु विशेष रूप से आगमन हो रहा है. उसी प्रकार मांजरसुभा के सदगुरू डॉ. वीरूपाक्ष शिवाचार्य महाराज, नेरपिंगलाई के शिवशंकर शिवाचार्य महाराज, साखरखेर्डा मठ के सदगुरू शिव चैतन्य शिवाचार्य महाराज, कारंजा लाड के मुरूड सिध्द शिवाचार्य दिगंबर स्वामी, वेदांताचार्य सदगुरू सिध्दलिंग शिवाचार्य महाराज साखर खेर्डेकर (बाबा) की भी समारोह में गरिमापूर्ण उपस्थिति रहेगी. आलोकमय समारोह में दोनों दिन सभी भाविकों से उपस्थित रहने का अनुरोध श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर रहाटगांव के विश्वस्त अनंत गुढे, रमेश मेंडसे, मनोहर कापसे, अभिमान डोईजड, नीलेश धाके, भारत मेंडसे, अशोक जिवरकर, अभिजीत गुढे, सूर्यकांत कोल्हे, कैलाश गिरोलकर, प्रा. प्रकाश संगेकर ने किया है.

15 मार्च को भव्य दिव्य शोभायात्रा
उपरोक्त पूज्य सदगुरूओं की आलोकपूर्ण उपस्थिति में आगामी 15 मार्च शनिवार को सायं 5 बजे भव्य दिव्य शोभायात्रा आयोजित है. पश्चात स्वागत समारोह में केन्द्रीय पिछडावर्ग आयोग अध्यक्ष हंसराज अहीर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा संजय खोडके, मूर्तिजापुर के विधायक हरीश पिंपले, गेल इंडिया लि. के स्वतंत्र निर्देशक प्रा. रवि कोल्हे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.

* 16 को सुबह 11 बजे धर्मसभा
रविवार 16 मार्च को सुबह 9.30 बजे प्राणप्रतिष्ठा व कलशारोहण होगा. उपरांत प्रा. डॉ. पूर्णिमा दिवसे भक्ति संगीत प्रस्तुत करेगी. निवेदन सविता गुढे करेगी. धर्मसभा में उज्जयिनी के शिवाचार्य महास्वामी जगतगुरू सिध्दलिंग राजदेशी का प्रवचन सबेरे 11 बजे होगा. इस समय सांसद बलवंत वानखडे, जिलाधीश सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, चैरिटी सह आयुक्त संभाजी ठाकरे, उपायुक्त नवनाथ जगताप, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे, पूर्व नगरसेविका सुरेखा दिगंबर लुंगारे उपस्थित रहेंगे.

 

Back to top button