काले की लीड रही शिंदे से कम व अजीत पवार से अधिक
विधानसभा में केवलराम काले ने की जोरदार वापसी

अमरावती/दि.27– जिले के मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए केवलराम काले की लीड जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक रही और केवलराम काले ने रिकॉर्ड 1 लाख 7 हजार वोटों की लीड से जीत हासिल करते हुए विधानसभा में एक बार फिर जोरदार तरीके से पुनरागमन किया है. ऐसे में केवलराम काले को मिले वोट और उनकी लीड पूरे राज्य में चर्चा का विषय है. क्योंकि उन्होंने मेलघाट क्षेत्र के निवर्तमान विधायक राजकुमार पटेल को करारी शिकस्त देते हुए उन्हें सीधे तीसरे स्थान पर धकेल दिया है और राजकुमार पटेल की जमानत तक जब्त करा दी. साथ ही वे मेलघाट सहित जिले के इतिहास में इतनी बडी लीड हासिल कर चुनाव जीतने वाले एकमात्र विधायक भी साबित हुए.
उल्लेखनीय है कि, विधानसभा चुनाव में बडे शहरों के उम्मीदवारों सहित हाईप्रोफाइल नेताओं को सर्वाधिक लीड मिली है. लेकिन विदर्भ के आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी केवलराम काले ने 1 लाख 7 हजार वोटों की लीड हासिल करते हुए पूरे राज्य की निगाहों को अपनी ओर आकर्षित किया है. केवलराम काले को कुल 2 लाख 22 हजार 225 वोटों में से 1 लाख 45 हजार 978 वोट मिले और केवलराम काले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. हेमंंत चिमोटे को 1 लाख 7 हजार वोटों की लीड से पराजीत किया. उधर शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पाचपाखाली निर्वाचन क्षेत्र से उनके प्रतिस्पर्धी केदार दीघे को 1 लाख 20 हजार 717 तथा बारामती से राकांपा प्रत्याशी व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उनके प्रतिस्पर्धी को 1 लाख 899 वोटों की लीड से पराजीत किया. यानि केवलराम काले की लीड सीएम शिंदे से थोडी कम तथा डेप्यूटी सीएम अजीत पवार से थोडी अधिक रही. जिसके चलते केवलराम काले का राजनीतिक कद व रसूख काफी अधिक बढ गया है.