अमरावती/दि.१६ – राज्य की हजारों बिना अनुदानित शालाओं के शिक्षकों की विविध प्रलंबित मांगों को लेकर शिक्षक संर्घष संगठना की ओर से राज्य सरकार का निषेध किया गया. शिक्षक संर्घष संगठना प्रमुख संगीता शिंदे के नेतृत्व में शिक्षण महर्षी भाऊसाहब देशमुख की प्रतिमा के सामने विविध शालाओं के बिना अनुदानित शिक्षकों ने काली दीपावली आंदोलन कर निषेध व्यक्त किया.
इस समय शिक्षक संघर्ष संगठना की प्रणेता संगीता शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार में शिक्षकों का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक ने बिना अनुदानित शालाओं के शिक्षकों के साथ विश्वासघात किया है. केवल चुनाव के समय अनुदान की घोषणा कर शिक्षकों के मत हासिल करने का षडयंत्र रचा है. दीपावली जैसे बडे त्यौहार पर हजारों बिना अनुदानित शालाओं के शिक्षको के घरों में एक अन्न का दाना भी नहीं है. इन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. शिक्षकों की मांगों को लेकर काली दीपावली आंदोलन किया जा रहा है.
संगीता शिंदे के नेतृत्व में पंचवटी चौक पर महाविकास आघाडी सरकार का निषेध कर जमकर घोषणाबाजी की गई और राज्य की महाविकास आघाडी सरकार का निषेध व्यक्त किया गया. इस समय संगठना के सचिव विकास दीवे, गजानन बुरघाटे, नितिन गुडधे, सुनील डहाके, ठाकरे, प्रवीण गुल्हाणे, शरद तीरमारे, प्रशांत गाफणे, देवेंद्र झेले, नितिन तायडे, संजय बुरघाटे, सागर वाघमारे, रितेश भेंडकर, सुनील वानखडे, सिद्धार्थ सिरसाठ, रितेश खुडसाम, प्रा. मनोहरे, माहुरकर, शेषराज तुरहेकर, बाबाराव बावगे, गोवर्धन भेदोडकर, अशोक माहुरकर, प्रवीण जायदे, रितेश विल्हेकर, आदिनाथ वाकडे, नरेंद्र धाये, रेखा शर्मा, श्वेता वाकोडे, रमेश वरहाडे, प्रा. अनिल नागदेवते उपस्थित थे.