अमरावतीमहाराष्ट्र

कल्पेश भट्टड अध्यक्ष, मोहित सारडा सचिव

माहेश्वरी नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी

* कासट, राठी को किया पदोन्नत
अमरावती/ दि.9– श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल की वर्ष 2025 की कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति से हाल ही में किया गया. कल्पेश भट्टड को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. मोहित सारडा उनके सचिव होंगे. उसी प्रकार अभिषेक कासट व खुशाल राठी को भी संगठन मंत्री और सहसंगठन मंत्री बनाया गया है.
शेष कार्यकारिणी में पवन कलंत्री उपाध्यक्ष, सीए पूर्वेश राठी कोषाध्यक्ष, प्रकल्प चांडक सहसचिव, डॉ. मनमोहन सोनी प्रचार मंत्री, शुभम मंत्री सहप्रचार मंत्री, आनंद राठी खेलकूंद मंत्री, शुभम लढ्ढा सहायक खेलकूद मंत्री, जय करवा, सनत कालानी, स्वप्निल नावंदर कार्यकारिणी सदस्य बनाए गये हैं. माहेश्वरी युवक मंडल अनेक समाजोपयोगी और सकारात्मक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विख्यात हैं. उसी प्रकार उसके कई उपक्रम वार्षिक आयोजन बन गये हैं. जिनका समाज के युवाओं सहित सभी को इंतजार रहता है. युवक मंडल का चाय पर चर्चा कार्यक्रम बडा फेमस हुआ है.

Back to top button