अकोलाअन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल्याण का नराधमी शेगांव में धरा गया

शेगांव में दाढी-कटींग करते हुए पकडा गया विशाल गवली

* नाबालिग बच्ची पर अत्याचार कर की थी हत्या
* पत्नी ने भी अपने आरोपी पति का दिया था पूरा साथ
* पत्नी पहले ही कल्याण पुलिस के हत्थे चढी
* पत्नी के कबूली जवाब से उजागर हुआ पूरा मामला
शेगांव/दि.26 – मुंबई के कल्याण पूर्व परिसर के चक्की नाका में रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग लडकी का अपहरण कर उसके साथ अप्राकृतिक दुराचार करते हुए उसकी हत्या कर देने और उसके शव को एक सुनसान स्थान पर ले जाकर फेंक देने की घटना विगत 23 दिसंबर को घटित हुई थी. जिसके बाद कल्याण पुलिस ने मामले की जांच करते हुए संदेह के आधार पर कल्याण परिसर में रहने वाली साक्षी गवली नामक महिला को गिरफ्तार किया था और उससे मिली जानकारी के आधार पर उसके पति विशाल अभिमान गवली को शेगांव से गिरफ्तार किया गया. पति-पत्नी के इस जोडी ने पुलिस द्वारा पकडे जाते ही अपना अपराध भी कबूल कर लिया.
बता दें कि, कल्याण के चक्की नाका परिसर में रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची सोमवार की शाम 4.30 बजे के आसपास अपने घर से बाहर निकली थी. जिसका कल्याण परिसर में ही रहने वाले विशाल गवली ने अपहरण कर लिया था और उसे रिक्शे में बिठाकर अपने साथ अपने घर लाया था. जहां पर विशाल ने उस बच्ची के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी और बच्ची के शव को एक बडीबैग में भरकर रखा था. इसके बाद एक निजी बैंक में नौकरी करेन वाली विशाल की पत्नी साक्षी गवली जब शाम के वक्त बैंक से अपना काम निपटाकर घर वापिस आयी, तो विशाल ने उसे पूरा मामला बताया. जिसके बाद पति-पत्नी ने साथ मिलकर घर के भीतर बने खून के धब्बों को साफ किया और रात 8.30 बजे अपने दोस्त का ऑटो रिक्शा बुलाने के साथ ही बच्ची के शव को साथ लेकर बापगांव की ओर गये. जहां पर कल्याण पडघा रास्ते पर एक सुनसान स्थान देखकर गवली पति-पत्नी ने शव को वहां फेंक दिया और वहां से दोनों ही वापिस लौट आये. लेकिन वापिस लौटते समय विशाल बीच में ही ऑटो रिक्शा से उतर गया और अपनी पत्नी के मायके खामगांव जाने हेतु शेगांव के लिए निकला तथा साक्षी गवली अकेले ही अपने घर लौटी. बच्ची के शव को फेंकने के बाद विशाल गवली ने कल्याण के आधारवाडी चौक स्थित एक वाईन शॉप से शराब भी खरीदी थी. जिसका सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है.
उधर मंगलवार की सुबह कल्याण-पडघा मार्ग पर एक बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच-पडताल शुरु की, तो पता चला कि, उक्त शव कल्याण से लापता बच्ची का है. ऐसे में पुलिस ने पूरे रास्ते के सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुुरु किया. जिसके जरिए पुलिस गवली दम्पति तक पहुंची और साक्षी गवली को गिरफ्तार किया गया. जिसके जरिए पता चला कि, उसका पति विशाल गवली घटना के तुरंत बाद अपनी ससुराल खामगांव जाने हेतु रवाना हो गया था और इस वक्त शेगांव में है. जिसके चलते कल्याण पुलिस ने तुरंत ही बुलढाणा जिला पुलिस व शेगांव पुलिस से संपर्क किया और शेगांव पुलिस ने शेगांव में विशाल गवली की खोजबीन करनी शुरु की. तब पता चला कि, मंदिर परिसर के मार्केट स्थित एक सलून में विशाल गवली आया हुआ है. यह पता चलते ही पुलिस का दल तुरंत ही उस सलून में पहुंची, तो वहां पर विशाल गवली अपनी कटींग-दाढी करने के बाद अपना वेश बदलकर भागने की तैयारी में था. जिसे पुलिस के दल ने तुरंत ही अपनी हिरासत में लिया.

* पहले भी विशाल पर दर्ज है कई मामले
– दो पत्नियां छोडकर जा चुकी, अभी तीसरी पत्नी के साथ रह रहा था
मामले की जांच के दौरान पता चला कि, विशाल पर इससे पहले भी विनयभंग व मारपीट के दो-दो मामले दर्ज है. साथ ही नाबालिग लडके के साथ अप्राकृतिक कृत्य व चोरी व राहजनी के मामले में भी विशाल गवली नामजद है. इसके अलावा विशाल के अब तक 3 बार विवाह हुए है और उसकी पहली दो पत्नियां उसे छोडकर चली गई थी. वहीं तीसरी पत्नी साक्षी गवली कल्याण की एक निजी बैंक में नौकरी करती है. जिसने एक नाबालिग बच्ची के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते हुए उसे मौत के घाट उतार देने वाले अपने नराधमी पति का पूरा साथ भी दिया था. ऐसे में पीडित बच्ची के शव को फेंकने और सबूत को नष्ट करने में सहायता करने के चलते साक्षी गवली को भी कल्याण ुपुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था. जिसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विशाल गवली शेगांव से धरा गया.

* एक मासूम बच्ची के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते हुए उसे मौत के घाट उतार देने वाले आरोपी विशाल गवली को बुलढाणा जिले के शेगांव से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वारदात में सहयोग करने के चलते विशाल गवली की पत्नी साक्षी गवली व एक रिक्शा चालक को भी पकडा गया है. इसके अलावा इस मामले में किसी अन्य का सहभाग रहने की जांच करने हेतु पुलिस के 6 पथकों को काम पर लगाया गया है. आरोपी विशाल गवली की अपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई का पूरा प्रयास रहेगा.
– अतुल झेंडे,
पुलिस उपायुक्त,
कल्याण पुलिस.

* नराधमी विशाल को फांसी दिये जाने की उठ रही मांग
कल्याण पूर्व की विधायक सुलभा गायकवाड तथा डोंबिवली क्षेत्र के विधायक रवींद्र चव्हाण ने इस घटना को लेकर चिंता जताने के साथ कहा कि, एक निष्पाप बच्ची को अपनी विकृत मानसिकता के चलते मौत के घाट उतारने वाले नराधमी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जानी चाहिए. इसके अलावा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस बात के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिए.

* विशाल गवली को 7 दिन का पीसीआर
शेगांव से गिरफ्तार किये जाने के बाद पुलिस ने विशाल गवली को अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने विशाल गवली को 7 दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखकर पूछताछ करने का आदेश जारी किया. इसके साथ ही विशाल की पत्नी साक्षी गवली को भी 2 जनवरी तक पीसीआर में रखने का हुक्म जारी हुआ है. इसके अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को बेहद गंभीरता के साथ लेेते हुए आरोपी को फांसी की सजा दिलाने हेतु प्रयास करने के निर्देश जारी किये है. वहीं अब यह अनुमान जताया जा रहा है कि, पहले से अपराधिक मानसिकता रखने वाले विशाल गवली व उसकी पत्नी साक्षी गवली से पुलिस कस्टडी के दौरान और भी कुछ घटनाओं को लेकर खुलासे हो सकते है.

Back to top button