अमरावती

लोकसभा चुनाव के लिए ‘कामा वर लागा’

जिले के शिवसैनिकों को उद्धव ठाकरे ने दिया निर्देश

अमरावती /दि.26- आगामी वर्ष 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए जिले सहित संभाग के सेना पदाधिकारियों व शिवसैनिकों को अभी से पूरी तैयारी व ताकत के साथ काम पर जुट जाने का निर्देश शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्बारा दिया गया. गत रोज मुंबई स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ बंगले पर संसदीय क्षेत्र निहाय बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे ने अमरावती जिसे सहित पश्चिम विदर्भ के सेना पदाधिकारी के साथ चर्चा की. जिसमें उन्होंने अपने सैनिकों को आगामी चुनाव के लिए अभी से काम पर लग जाने का निर्देश दिया.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने साफ तौर पर कहा कि, अमरावती सहित अकोला व बुलढाणा हमेशा से ही शिवसेना के मजबूत गढ रहे है और महाविकास आघाडी के तहत यह तीनों ही सीटे शिवसेना द्बारा अपने हिस्से में मांगी जाएंगी तथा इन तीनों सीटों पर शिवसेना उबाठा के ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह पर पार्टी प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे. अत: आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए तीनों संसदीय क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने अभी से ही काम पर जुट जाना चाहिए. इस बैठक में शिवसेना के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धानेपाटिल, जिला प्रमुख सुनील खराटे व श्याम देशमुख, महानगर प्रमुख पराग गुडधे सहित प्रवीण हरमकर, इंजि. रवींद्र राजुसकर, विकास शेलके, नरेंद्र पडोले, नितिन हटवार, साधुराम पाटिल, सुनील गीते, नरेंद्र पिस्के, बंडू घोम व गोपाल राणे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button