अमरावती/दि.9– 7 सितंबर से शुरु हो रहे गणेशोत्सव के लिए शहीद भगतसिंह मंडल राजापेठ की पहली बैठक हाल ही में संपन्न हुई. मंडल के अनूप अग्रवाल ने बताया कि, इस बार विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्यादेवी मंदिर गुवाहाटी की झांकी प्रस्तुत होगी. मंडल के अनुप अग्रवाल, डॉ. पुरुषोत्तम बुरखंडे, रामचंद्र बुरखंडे, तेजलाल अग्रवाल, भीमराव बुरखंडे, रमेश निकोरे, गणेशसिंग चौहान, अरुण टटके, अनिल अग्रवाल, विष्णु लंजेवार, भूपेंद्र भाकरे, राहुल निकोरे, डॉ. चैतन्य बुरखंडे, शेरसिंग चौहान, मयूर मोरे, मिलिंद शिरभाते, मनोज अग्रवाल, कुशल बोबडे, मंगेश टटके, प्रसाद भगत, सूरज भुरले सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी उत्साह से बैठक में उपस्थित थे.
* महाकाल धाम की धूम
मंडल ने पिछले वर्ष महाकाल धाम मंदिर उज्जैन की झांकी प्रस्तुत की थी. जिसे देखने अमरावतीवासी इस कदर उमडे की कतारे लगानी पडी थी. इस बार भी गुवाहाटी के देवी मंदिर की झांकी उसी अंदाज में भव्य रुप में प्रस्तुत की जाएगी. गणेशोत्सव उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा.
* 8 को लोकार्पण
अनूप अग्रवाल ने बताया कि, पंडाल का भूमिपूजन आगामी 25 अगस्त को मान्यवरों के हस्ते किया जाएगा. उपरान्त झांकी निर्माण प्रारंभ हो जाएगा. 7 सितंबर को धूम धडाके से गणपति स्थापना और 8 सितंबर को शाम 7 बजे झांकी का भव्य लोकार्पण किया जाएगा. 15 सितंबर को संध्या आरती पश्चात श्याम दरबार कीर्तन रखा गया है. 17 सितंबर को सत्यनारायण कथा, पूजन होगा. 20 सितंबर को भव्य-दिव्य आकर्षण के साथ गणेश विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा.