अमरावती

कमल भोजवानी लापता

अमरावती/दि.24 – नागपुर के जरीपटका निवासी कमल अर्जुनदास भोजवानी (44) 20 दिसंबर से लापता है.जिसे भी उनकी जानकारी मिले है वह संबंधित मोबाइल क्रमांक पर सूचित करने का आवाहन उनके परिजन द्वारा किया गया है. जानकारी के मुताबिक विगत 20 दिसंबर को वे दोपहर 3.30 बजे के दौरान घर से किसी को बिना बताए नागपुर जरीपटका की ओर निकल पडे .घरवालों ने काफी तलाश की परंतु उनका पता नहीं चला. संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिस किसी व्यक्ति को कमल भोजवानी दिखते है या मिलते है तो तुरंत इस नंबर पर 902165222, 8208314443 संपर्क करे. संबंधित को उचित ईनाम दिया जायेगा.

Back to top button