कमलाकर और शिले पर दर्ज करें पोक्सो

आंबेडकरी सामाजिक संगठन का निवेदन

* सीपी से थानेदार के निलंबन की भी मांग
अमरावती / दि. 20– संयुक्त आंबेडकरी सामाजिक संगठन व राजकीय पक्ष ने आज पुलिस आयुक्त को निवेदन देकर दो बालकों के साथ अश्लील भाषा करनेवाले आरोपी कमलाकर और शिले पर पोक्सो की कार्रवाई करने की मांग रखी. उसी प्रकार रिपब्लिकन पार्टी के गुड्डू उर्फ मनोज इंगले पर अपराध दर्ज करनेवाले थानेदार और जमादार को निलंबित करने की मांग रखी. बच्चों के साथ घटना प्रियंका कॉलोनी में गत 18 मई को हुई थी. उन्हें शिकायत देने जाने पर साढे 11 बजे तक बैठाया गया. आरोपी कमलाकर और शिले को गाडगेनगर पुलिस ने डरा धमका कर छोड दिया. उलटे गुड्डू इंगले पर अपराध दर्ज किया. यह शिकायत सीपी से निवेदन देकर की गई है. निवेदन देते समय सुनील रामटेके, राज वानखडे, सुदाम बोरकर, संजय भोवते, किरण गुलधे, मेराजुननिसा अब्दुल शकील आदि मौजूद थे.

Back to top button