अमरावती

कमलकिशोर गोयनका का निधन

अमरावती/दी 6- अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित आलोक गोयनका के पिता एवं उद्योजक संजय ककरानिया के ससुर कमलकिशोर गोयनका का गुरुवार को निधन हो गया वे 80 साल के थे. उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को सुबह 10 बजे उनके निवासस्थान होटल रंगोली के पिछे खापर्डे बगीचा से निकाली गई और हिंदू स्मशान भूमि में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया. स्व. कमलकिशोर गोयनका अपने पश्चात भरापूरा परिवार छोड गए है.

Back to top button