अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में कमल का प्रत्याशी तय

भाजपा के पास विकल्प तैयार !

* फडणवीस ने अकोला में दिए संकेत
अमरावती / दि. 5-पश्चिम विदर्भ के मुख्यालय कहलाते अमरावती लोकसभा क्षेत्र में इस बार पंजे और कमल की लडाई अब सुनिश्चित हो रही है. आज अकोला में देश के गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अमरावती से कमल निशानी पर उम्मीदवार रहने के स्पष्ट संकेत दिए. पार्टी के पदाधिकारियों ने आज दोपहर शाह से मीटिंग पश्चात अमरावती मंडल से बातचीत में उक्त दावा करते हुए यह भी कहा कि पार्टी के पास मौजूदा सांसद का विकल्प तैयार है. बार- बार पूछने पर भी पदाधिकारी नाम बताने से हिचकते रहे. उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी के पास विकल्प तैयार है और वह महिला प्रत्याशी हो सकती है. उल्लेखनीय है कि अमरावती सीट अनुसूचित जाति के व्यक्ति हेतु आरक्षित है. ऐसे में मौजूदा सांसद का कोर्ट मैटर चल रहा है. उसका फैसला शीघ्र आने की संभावना है.

कल आ रहे सरकार्यवाह
इस बीच अमरावती में इस बार कमल का उम्मीदवार लोकसभा में रहने के संकेत इस बात से भी प्राप्त हो रहे हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह मनमोहन जी वैद्य कल अमरावती प्रवास पर पधार रहे हैं. स्पष्ट है कि वैद्य अमरावती में भाजपा प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने का मंत्र संघ के स्वयं सेवकों को देने आ रहे हैं. 15 मार्च से नागपुर में संघ की प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक होनेवाली है. उसके लिए भी वैद्यकीय अमरावती यात्रा हो सकती है.

Related Articles

Back to top button