सांस्कृतिक भवन में कमलताई गवई का सत्कार 13 को
उपमुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों किया जायेगा
अमरावती/दि.8– कमलताई गवई 13 जुलाई को अपने जीवन के 82 वर्ष पूर्ण कर रही है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनका सत्कार करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
13 जुलाई को स्व. दादासाहब गवई की पत्नी कमल ताई गवई उर्फ माउली अपनी उम्र के 82 वर्ष पूर्ण कर करेगी. कमलताई उर्फ माउली के सामाजिक कार्यो व उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए 13 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे संत सांस्कृतिक सभागृह में उनका सत्कार किया जायेगा. यह कार्यक्रम कमलताई गवई सत्कार समारोह समिति द्बारा आयोजित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हाथों कमलताई गवई का सत्कार किया जायेगा. मार्गदर्शक बी.टी. देशमुख की अध्यक्षता में होनेवाले इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले मौजूद रहेंगे.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख, विधायक बच्चू कडू, विधायक यशोमती ठाकुर, विधायक रवि राणा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. सत्कार समिति में शामिल डॉ. गिरीश गांधी, विलास इंगोले, दिनेश बूब, बबलू शेखावत, बाल कुलकर्णी, प्रदीप देशपांडे, प्रा. डॉ. सुभाष गवई,रामेश्वर अभ्यंकर, श्रीराम काले, नीलेश खांडेकर, रूपचंद खंडेलवाल, हिम्मत ढोले, मिलिंद चिमोटे, प्रा. कमलाकर पायस, किरण पातुरकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, तुषार भारतीय, अरूण पडोले, पप्पू पाटिल, ओम प्रकाश बनसोड, अविनाश गावंडे, बंटी रामटेके, संगीता ठाकरे, सुनील सूर्यवंशी, यश खोडके, वैभव दलाल, अविनाश भडांगे, हरिभाउ मोहोड, नितिन पवित्रकार, हरीश केदार, प्रा. गोविंद तिरमनवार, एड. श्रीकांत खोरगडे, विकास अडलोक, रेवण पुसतकर व समन्वयक अविनाश दूधे, प्रो. पी. आर. एस. राव ने नागरिको से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है.