अमरावतीमहाराष्ट्र

कमलेश कार्याध्यक्ष प्रतीक आडतिया सचिव

श्री लोहाणा नवयुवक मंडल की नई कार्यकारिणी गठित

अमरावती/दि.14– हाल ही में हुई संयुक्त सभा में वर्तमान अध्यक्ष कमलेश भाई कारिया ने पदभार संभाला. सचिव पद पर प्रतीक भाई आडतिया और कोषाध्यक्ष के पद पर रोहित भाई तन्ना की सहमती से नियुक्ति की गई. इस संयुक्त सभा में सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने भी पदभार संभाला. निवर्तमान अध्यक्ष जयेश भाई सेठिया,सचिव सागर भाई रायचूरा एवम् कोषाध्यक्ष हीरल भाई अढीया द्वारा नई कार्यकारिणी को आनेवाले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गई. नए अध्यक्ष द्वारा पदभार संभालने के बाद कहे गए शब्दों में उन्होंने युवाओं को समाज हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.
नई कार्यकारिणी इस प्रकार है अध्यक्ष कमलेश कारिया, उपाध्यक्ष 1 उमेश कारिया, उपाध्यक्ष 2, निकुंज राजा सचिव, प्रतीक आडतिया खजांची, रोहित तन्ना सह खजांची, हीरल अढीया सहसचिव जिगर सेता, पी आर ओ अमित राजा, सह पी आर ओ तुषार पोपट, आय पी पी: जयेश सेठिया, कनवीनर 1) आकाश वसानी 2) केतन सेठिया , 3) जय सेता, सदस्य 1) अभिषेक राजा 2) गौरव सेठिया 3) स्वप्निल सेठिया 4) अंकित लोहाणा 5) हर्ष अढीया 6) कपिल पोपट 7) गौरव राजा 8) करण दासानी 9) उमंग वसानी10) तेजस पोपट 11) प्रियेश पोपट 12) धवल पोपट 13) प्रतीक दासानी 14) हार्दिक सोमैया 15) नीलेश खंडेदिया 16) प्रसाद आडतिया 17) सुमित आडतिया 18) सागर रायचूरा 19) पंकज कोटक 20) पीयूष सेठिया.

Back to top button