
अमरावती / दि. 29– बडनेरा जुनी बस्ती स्थित हजरत कमलीवाले बाबा के 7 दिवसीय उर्स की शुरूआत हो गई है. इस उर्स में शामिल होने के लिए संपूर्ण विदर्भ से अकिदतमंद लोग पहुंचते हैं. रविवार को बडनेरा की पुरानी बस्ती स्थित बाबा शमसोद्दीन अलमास शाह उर्फ कमलीवाले बाबा का शाही संदल निकाला गया.
शाही संदल बडनेरा की पुरानी बस्ती से होते हुए नई बस्ती के आंबेडकर चौक, जयस्तंभ चौक, साप्ताहिक बाजार, हिंगोलीपुरा, खटिकपुरा, सवारी मैदान, इस्लामी चौक होते हुए वापस कमलीवाले बाबा के दरबार में पहुंचा. परंपरागत निकाले गये इस शाही संदल में हजारों भाविकों ने हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि मद्रास से यहां पहुंचे कमलीवाले बाबा का यह 72 वां उर्स हैं. इस उर्स में विदर्भ सहित संपूर्ण महाराष्ट्र तथा पडोसी राज्यों से भी अकीदतमंद यहां पहुंचते हैं. मान्यता है कि इनके दरबार में पहुंचने के बाद हर प्रकार की मुरादे पूरी होती है.
बडनेरा में जहां- जहां बाबा घूमते थे और उनकी बैठक थी. वहां वहां संदल के जरिए विशेष कार्यक्रम लिए जाते हैं. दरगाह के अध्यक्ष जकीर खान के अनुसार संदल में हिन्दू मुस्लिम एक साथ आकर हिस्सा लेते हैं. संदल में धर्मगुरू के अलावा मुर्शद मुरीद, बाहर गांव से भी आनेवाले हिस्सा लेते हैं. संदल दरगाह के उपाध्यक्ष अब्दुल सत्तार पहलवान, सचिव जफर कलीम, कोषाध्यक्ष अब्दुल सलीम, रउफ खान अफूक खान, अब्दुल सलीमबाबू, खलीफुल जिया, मजहर खान ठेकेदार के मार्गदर्शन में परंपरागत तरीके से निकाला गया. संदल में ढोल ताशे , घोडे सहित अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया.
शाही संदल का जगह- जगह पर स्वागत किया गया. संदल में चल रहे नागरिकों के लिए जगह- जगह पर चाय-पानी, नाश्ता, वेज बिरयानी, कोल्ड्रींक्स की भी व्यवस्था की गई थी. शाही संदल नई बस्ती होते हुए वापस पुरानी बस्ती में पहुंचा. पुरानी बस्ती में जगह- जगह पर संदल का भ्रमण हुआ. इसके पश्चात संदल सवारी मैदान से होते हुए पुन: बाबा के दरबार में पहुंचा. शाही संदील में इमरान खान, अहमद अली, मोहसीन शाह, सलीम जावेद खान, मो.् आशिक इकबाल, गुलाम मुस्तफा, सै. आरीफ, वसीम खान, गुड्डू हमीद, असलम बैग, साजिद खान, सै. फारूक, जुबेर खान, शमशेर खान, सै. अजमद, मो. अशफाक, मकसूद अहमद, मो. मुमताज, रफी अफजल, शेखूभाई फैजान खान, शोएब समीर, हफीद कारी, सै. अख्तर, मुजफ्फर खान, सनाउल्ला खान, हबीब खान, सै. साबीर, अफसरभाई, फारूक भाई, अबरार भाई, मोईन खान, साबीर पहलवान, अब्दुल फहीम, साजिद रजा, वाहिद खान, मो. शारीक, परवेज खान, हब्बू भाई, बिलाल भाई, दिलबर भाई, साजिद कुरेशी, आतिफ हुसैन, हाफीज नाजी, सादिक भाई, वहीद शाह, फिरोज शाह, रफीक अहमद, सै. अफ्तर, अबरार भाई, मो. शाहरीक, परवेज खान, बल्लू भाई, दिलबर शाह, नसीम पठान, अजैन खान, सुजेल खान, अरान अली, रूसान हुसैन, अरहान पवार, मो. अकरम, मो. अफ्फान, शेख नुमान, शेख हसन, अनिकेत पटेल, अजान खान, फैजल खान, गुलशन अली, मुनसीब खान, फैजान खान, आदिया खान, इमेर अली, अफनान शेख, हमजा शेख, शेख जियान, मो. फरदीन, जिशान अंसारी, अरहान मो. शावेद हुसैन, शेख जमील, शेख फाजील, मो. जैद, शावेद हुसैन, जाकीर हुसैन, आबिद सदब, मो. अरसलाम, मो. बुजोद्दीन आदि ने हिस्सा लिया.