अमरावती

लॉकडाउन वकृत्व स्पर्धा में होलीक्रॉस की कनक बैस प्रथम

वेदांती राजस ने दूसरा तथा धनश्री चिंचोलकर ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

  • सप्तश्रृंगी व नांदगांव पेठ विकास मंच का आयोजन

नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.५ – सप्तश्रृंगी क्रीडा व शिक्षण मंडल तथा नांदगांव पेठ विकास मंच की ओर से जिलास्तरीय ऑनलाइन लॉकडाउन वकृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसके परिणाम हाल ही में घोषित किए गए. वकृत्व स्पर्धा में स्थानीय होलीक्रॉस मराठी हाईस्कूल की कक्षा 9 वीं की छात्रा कनक बैस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. तथा कक्षा 3 की छात्रा वेदांती राजस ने दूसरा व समर्थ हाईस्कूल अमरावती की कक्षा 9 वीं की छात्रा धनश्री चिंचोलकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
उसी प्रकार संजय झगडे ,प्रिया खेरडे, प्रदीप इंगोले, स्वरा कांबले, विजय ढापुलकर इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया. इस स्पर्धा में 112 स्पर्धकों ने ऑनलाइन सहभाग लिया था. स्पर्धा का परीक्षण सहायक शिक्षिका वैशाली गरकल व जेष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल धवले ने किया था. स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार के रुप में 1 हजार रुपए नगद व प्रमाणपत्र द्बितीय पुरस्कार के रुप में स्पर्धक को 701 रुपए व प्रमाणपत्र तीसरे पुरस्कार के रुप में 501 व प्रमाणपत्र दिए जाएगें. प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में स्पर्धकों को 201 रुपए व प्रमाणपत्र वितरित किए जाएगें. लॉकडाउन खत्म होने के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर पुरस्कार प्रदान किए जाएगें ऐसी जानकारी नांदगांवपेठ विकास मंच के मंगेश तायडे, मंगेश गाडगे तथा सप्तरंग क्रीडा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तुले, कृष्णा देशमुख, विनोद इंगोले ,जीवन दलाल, स्वप्नील पकडे ने दी है.

Related Articles

Back to top button