अमरावतीमुख्य समाचार

कनकेश्वरी देवी ने किया कोंडेश्वर का अभिषेक, पूजन

अमरावती/दि.2- मानस मर्मज्ञा, महामंडलेश्वर पं.पू. कनकेश्वरी देवी का 3 वर्षो बाद अवतरण दिवस अंबानगरी मे अनेक उपक्रमों के साथ मनाया जा रहा है. इसी कडी में आज पूर्वान्ह वे कोंडेश्वर शिवमंदिर में पहुंची. उन्होंने कोंडेश्वर महादेव का मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक, पूजन और आरती की. उनके साथ भाजपा महामंत्री तथा मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, अमरावती आनंद परिवार के सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, सिकची, राउत आदि भी थे. देवी ने मंदिर परिसर का अवलोकन कर उसके पौराणिक महत्व को जाना. उन्होंने कोंडेश्वर संस्थान में आने पर आनंद भी व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि बडनेरा के झिरी मंदिर के सामने शाश्वत पंडाल में देवीजी के मुखारविंद से रामकथा का आयोजन है. इस कथा दौरान देवीजी का विशेष अभिनंदन आज दोपहर पश्चात होना है.

Back to top button