कंगना रनौत और स्वप्ना पाटकर महिला नहीं हैं क्या?
भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ ने किया प्रश्न उपस्थित
* कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के वक्तव्य की कडी निंदा की
अकोला/दि.9 – कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के वक्तव्य का कदापि समर्थन नहीं हो सकता महिला का अपमान होने पर कुछ चयनीत लोगों को लेकर आवाज अथवा हंगामा नहीं उठाना चाहिए. अभिनेत्री कंगना रनौत, स्वप्ना पाटकर को गालियां देकर उनका अपमान किया गया, तब यह आवाज क्यों नहीं उठाई गई, वह महिला नहीं थी क्या? ऐसा सवाल भाजपा प्रदेश महिला आघाडी अध्यक्ष चित्रा वाघ ने मंगलवार को उपस्थित किया.
विदर्भ के दौरे पर रही चित्रा वाघ मंगलवार को अकोला मेें थी. यहां भाजपा के महिला सम्मेलन में शामिल होने के बाद विश्रामगृह में पत्रकार परिषद लेकर उन्होंने भाजपा महिला आघाडी के आगामी कार्यो को लेकर संवाद किया.
पूजा चव्हाण प्रकरण में शुरु रहेगी लडाई
पूजा चव्हाण आत्महत्या प्रकरण में न्याय मिलने तक लडाई शुरु रहेगी. वर्तमान में यह प्रकरण न्यायप्रविष्ठ है और न्यायालय पर पूर्ण विश्वास हैं, ऐसा चित्रा वाघ ने कहा.