अमरावतीफोटोमहाराष्ट्र

‘कान्हा मेरी लाज बचाए रखना…’

अमरावती/दि.04– श्री राधाकृष्ण सेवा समिति द्वारा एकादशी उपलक्ष्य रंगारी गल्ली स्थित राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित महाआरती का आज सवेरे सैकडों भाविकों ने श्रद्धापूर्वक लाभ लिया. पंडित संजय शर्मा ने वरुधनी एकादशी की कथा विषद की. पूजा मालानी ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर सभा को मुग्ध किया. भजन की पंक्तियां थी – ‘कान्हा मेरी लाज बचाए रखना… मरते दम तक सेवा में लगाए रखना…’

Back to top button