कनिका गग्गड ने गोकुलम् गौरक्षण में मनाया जन्मदिन
हाल ही में संपन्न कार्तिक माह में तुलसी धाम परिक्रमा एवं तुलसी विवाह का भव्य आयोजन
* शिवप्रसाद, मांगीलाल प्लॉट, अमरावती में मनाया गया
अमरावती/दि.19– उपरोक्त आयोजन में सैकडों महिलाओं ने एक माह तक तुलसीजी परिक्रमा देकर पुण्य अर्पित किया. इस प्रित्यर्थ प्राप्त अनुदान राशी को डॉ. हेमंत मुरके द्वारा संचालित गोकुलम् गौरक्षण, कठोरा रोड, अमरावती को समर्पित करने का मानस गग्गड परिवार ने रखा था. इस श्रृंखला में गग्गड परिवार ने अपनी पोती कनिका गग्गड का जन्मदिन रविवार 17 दिसंबर को गोकुलम् गौरक्षण में मनाया. इस कार्यक्रम में गग्गड परिवार ने तुलसी विवाह में आई कन्यादान राशी एवं कनिका गग्गड की जन्मदिन की आई हुयी राशी 1,31,100 डॉ. मुरके को राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, गग्गड परिवार के मनमोहन गग्गड, अ.भा.आर्य समाज के अध्यक्ष पं. देवदत्त शर्मा, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश गग्गड, अनिल नरेडी, रामेश्वर गग्गड, जगदीश कलंत्री, शांतीलाल कलंत्री का हाथों समर्पित कि गई.
* गग्गड परिवार का दृष्टिकोण सराहनीय
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने की. आपने कहा गग्गड परिवार की पारिवारीक सोच तथा मेरे परिवार की सोच एक जैसी है. आपका एवं मेरा सामाजिक दृष्टीकोण से संयुक्त परिवार होने से मैं रामेश्वर को मेरा बडा भाई एवं मित्र मानता हूं. डॉ. मुरके का गोकुलम् गौरक्षण भी एक तीर्थस्थान से कम नही है.
* समाज के प्रति दायित्च का एहसास
डॉ. हेमंत मुरके ने उपस्थित लोगो को गौरक्षण की संपूर्ण जानकारी दी. पं. देवदत्त शर्मा के उपस्थित सज्जनों को धर्म, राष्ट्र, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारीयों से अवगत कराते हुए गग्गड परिवार के सभी सदस्यों की इन्ही जिम्मेदारी के निर्वहन की भुरी-भुरी प्रशंसा की. रामेश्वर गग्गड ने अपने संबोधन में कहा की आप अपनो का जन्मदिन-सालगिराह जहाँ मनाना हो वहाँ मनाये किंतु कम से कम एक न्युनतम राशी गोकुलम् गौरक्षण में दान करे गौ माता सेवा हेतु. स्वादिष्ट अन्नकुट प्रसाद सुरेश पांडे, आकाश पांडे द्वारा बनाया गया. उपरोक्त कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल, शांतीलाल कलंत्री, पं. देवदत्त शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, संजय अग्रवाल, अनिल नरेडी, अमित मंत्री, साहील खंडेलवाल, विरेन्द्र मिश्रा, किशोर गोयनका, ब्रह्मदेव दिक्षीत, दिनेश साबू, प्रविण वाघमारे, अंकित टावरी, जितेन्द्र टावरी, डॉ. रविन्द्र वाघमारे, ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रविण खोडे, जया टावरी, आरती टावरी, शोभा गग्गड, रश्मि गग्गड, आशा गग्गड, दिपीका गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड, रचना माहेश्वरी, कंचन चांडक, अॅड. नंदकिशोर कलंत्री, शोभा मंत्री, माधव गग्गड, गोकुल गग्गड, आकाश गग्गड, रवि गग्गड, जगदीश गग्गड, सीमा कलंत्री, मनमोहन गग्गड, कमल सोनी, राजकुमार दायमा, रामनंद सोनी, निखील मंत्री, रैना मंत्री, अॅड. शिरीष ढावले, आनंदस्वरुप पुरवार, संदीप राठी, रमेश ढवले, राजेश मित्तल, जुगलकिशोर कासट, गोपालदास राठी (सायत), मनिष खंडेलवाल, नवरतन सोमानी, रंगनाथ चांडक, सारंग चांडक, डॉ. नंदकिशोर भुतडा, अजय मंत्री, निलेश टावरी, कल्पना टावरी, श्रीकिसन व्यास, मुकेश छांगाणी, पुरुषोत्तम मुंदडा, ओमप्रकाश चांडक, सुरेश साबू, जगदीश कलंत्री,मिलींद किरी, विशाल राठी, प्रतिक राठी, संजय खंडेलवाल, राजेन्द्र सोमाणी, गोविंद सोमाणी, स्मिता सोमाणी, नवल चांडक, सुरेश राठी, गोकुल बूब, प्रमोद बूब, जुगल राठी, रिषी अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, मोहित चांडक, संजय घटोरिया, आनंद मालपाणी, नितीन चांडक, सुभाष चांडक, खुशबु वडालकर, गायत्री राठी, अॅड. विनोद लखोटीया, अंजली महल्ले, प्रिती मानका, रेशु खंडेलवाल, उर्मिला कलंत्री, कांता मंत्री, रेखा बूब, अनुजा चितलांगे, कल्पना वर्मा, मीत सोमाणी, सरीता राठी, पूजा राठी, मंगलाश्री, माधवी करवा, डॉ. करुना मुरके, कांता अग्रवाल, अर्चना मंत्री, रिता टावरी, माया टावरी, कोमल जोशी, चेतना सेठ, उषा दायमा, ज्योति जाजू, उषा राठी, कमलाबाई राठी, संतोष चांडक, आशा बिहाणी, राजश्री शर्मा, ललिता सोनी, चंचल सोनी, पुष्पा मुंदडा, पंकज कलमकर, बोदुलाल सोनी, अंशीका सोनी, प्रनव सोनी, महेश मानका, बंकटलाल राठी, विनोद चांडक, राजेश टावरी, दिपक टावरी, गोपालदास शर्मा, कृष्णकांत लाहोटी, रमेश मुरके, हेमंत व्यास, शैलेश जोशी, मधुसुदन करवा, पराग गुलालकरी, भंवरलाल राठी, पुरुषोत्तम राठी, हर्षद मालधुरे, राजेन्द्र पारेख, संजय लढ्ढा, दिपक शर्मा, पंचारीया सर, आशिष मंत्री, रामप्रकाश गिल्डा, मनोज राठी, शिवकुमार चांडक, श्रीराम जाजू, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, संजय राठी, पप्पु छांगाणी, मनोज नावंदर, संतोष महात्मे, वरुण मालू, सई मालू, पवन सोनी, चेतन सोनी, अभिजीत चितलांगे, कमल बूब, अनूप बूब, डॉ. श्याम सोनी, विजया सोनी, हरीनारायणजी राठी, बंटी आहूजा, अजय आहूजा, मनोज गुप्ता, भरत तलडा, सौरभ पनपालीया, दिनेश बूब, उमेश चांडक, संजय धुत, बाबूसेठ मोतीवाला, पंकज साहू (मामा), अमित साहू, प्रथमेश जयस्वाल, भारती जयस्वाल, कैलाश गिरोलकर, संजय उपाध्याय, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, प्रणित सोनी, निर्मल लढ्ढा, विजय केडीया, अजय चौधरी, महेन्द्र भुतडा, संदीप पटवा, डॉ.राधेश्याम सिकची, गौरव लुणावत, अतुल सेठ, संजय अग्रवाल (तलवेल), महेश गट्टाणी, खुशाल जोशी, दिलीप श्रॉफ, चंदू सोजतिया, सुनिल डेहनकर, अजय वाधवाणी, मनोहर उपाध्याय, श्याम पसारी, भरात भाराणी, दामोदर बजाज, संतोष कासट, राजेश उमक आदि उपस्थित थे. रामेश्वर गग्गड ने सभी आये हुए गणमान्य अतिथीयों का आभार व्यक्त किया. माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीशजी कलंत्री ने अपने भाषण में गग्गड परिवार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रशंसा कर गग्गड परिवार के वर्षो पुराने संबंधो की याद दिलाई.