अमरावती

कनोईंग एडं कायकिंग राष्ट्रीय स्पर्धा हिमाचल में

शहर के तीन खिलाडियों का किया गया चयन

अमरावती/ दि.9 – शहर के तीन खिलाडियों का हिमलाचल प्रदेश के चंबा में आयोजित कनोईंग एडं कायकिंग राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन किया गया है. राष्ट्रीय स्पर्धा 15 से 18 नवंबर के दरमियान आयोजित की गई है. जिसमें जूनियर गुट से साहिल सोहन बाहेकर, अमेय नितिन पोटे तथा रोशन अशोक कोसे का चयन किया गया. 3 से 4 अक्तूबर को भंडारा जिला वॉटर स्पोर्टस अकादमी भंडारा में राज्यस्तरीय ड्रेगन बोट जूनियर व सिनियर टीम की चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
स्पर्धा में राज्य के 15 जिलों के खिलाडियों ने सहभाग लिया था जिसमें शहर के तीन खिलाडियों का भी समावेश है. राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हिमाचल प्रदेश रवाना होने के पूर्व भंडारा में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें स्पर्धा में सहभाग लेने वाले खिलाडियों का समावेश होगा. उसके पश्चात यह सभी खिलाडी 11 नवंबर को स्पर्धा के लिए हिमाचल प्रदेश रवाना होंगे. हिमाचल प्रदेश में स्पर्धा के लिए चयन किए गए तीनों खिलाडियों का डॉ. राजेश बरडे, नितिन पोटे, अमीत हिंगमिरे, नंदू कोसे, सोहन बाहेकर, सुधीर जाधव, लोमहर्ष शिवणकर, सचिन पवार, श्रीधर देशमुख, शुभम नेवारे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

 

Related Articles

Back to top button