अमरावती

भोलेनाथ के जयकारे से कांवड यात्रा ने किया प्रस्थान

राजेश वानखडे ने की महादेव की आराधना

तिवसा/दि.7- माता रुक्मिणी का पिहर रहने वाले कौंडण्यपुर की पवित्र भूमि से भोलेनाथ का जयघोष करते हुए सैंकडों कांवडधारियों ने सोमवार को कुर्‍हा की दिशा से प्रस्थान किया. भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा तिवसा विधानसभा प्रमुख राजेश वानखडे की मुख्य उपस्थिति में भगवान महादेव की सैकडों शिवभक्तों आराधना कर कावड यात्रा की शुरुआत की.
कावड यात्रा के प्रारंभ अवसर पर सुबह राजेश वानखडे ने भगवान शिव का पूजन किया. हिंदू संस्कृति में पवित्र रहनेवाले श्रावण माह को काफी महत्व है. भारतीय संस्कृति का प्रतीक रहने वाले कांवड महोत्सव में सैकडों शिवभक्त उत्साह से शामिल होते है. भोलेनाथ प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, बिल्वपत्र अर्पित करने के लिए सुबह से ही शिवभक्तों की कतार लगती है. इसी श्रृंखला में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश वानखडे के नेतृत्व में कौंडिण्यपुर से कांवड यात्रा निकाली गई. कांवड यात्रा में हर हर महादेव का जयघोष किया गया. राजेश वानखडे ने महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. कांवड यात्रा के अध्यक्ष संजय शिंदे, शाखा अध्यक्ष चंद्रकांत माहुले, डिगांबर दमाये, संजय देशमुख, अनिल थूल, प्रदीप गौरखेडे, तिवसा मंडल अध्यक्ष नीलेश श्रीखंडे, सुधीर गौंडसे, पूर्व उपसरपंच नितिन वरठी, सार्वजनिक वाचनालय अध्यक्ष विवेक बिंड, कुर्‍हा महोत्सव के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मानमोडे, विजय घोगरे, धनराज जिरापुरे, प्रीतम वेरूलकर, पुरूषोत्तम मुंदडा, जगजीवन राउत, अजय गुल्हाने, अंकुश देशमुख, प्रवीण बडकस उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button