अमरावती

अकोट शहर में कांवड उत्सव शोभायात्रा

अकोट/दि.12- अकोट में सोमवार को भव्य कावड़ उत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस वर्ष लगभग 29 कावड़ उत्सव मंडल कावड़ उत्सव सहभागी हुए थे. कावड़ यात्रा का भव्य नजारा उत्सव का मुख्य आकर्षण मंडलों में देखने को मिला. अंतिम सोमवार को गांधीग्राम स्थित पूर्णा नदी का पवित्र जल कावड़ द्वारा अकोट शहर में लाया जाता है और शहर के प्राचीन तपेश्वरी महादेव का कावड़धारी शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया. कावड यात्रा सुबह 6 बजे अकोला नाका से प्रारंभ हुई. यह कावड यात्रा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, सोनू चौक, यात्रा चौक, सोमवार वेस, मोठे बारगण जयस्तंभ चौक से होकर तपेश्वरी स्थित महादेव मंदिर में समाप्त हुई. यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर शिवभक्तों के लिए सभी के और से अल्पोहार की व्यवस्था की गई थी. इस समय अकोला एलसीबी के प्रमुख शंकर शेलके, अकोट उपविभाग के एसडीपीओ रितु खोखर, थानेदार तपन कोल्हे, अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार संजय खंदाडे सहित एसआरपीएफ महाराष्ट्र पुलिस होमगार्ड का शहर में तगड़ा पुलिस बंदोबस्त रखा गया था.

Back to top button