अमरावती

3 सितंबर को रेवसा से श्रीक्षेत्र कोंडेश्वर तक निकलेंगी कांवड यात्रा

महाकाल शिवभक्त सेना का आयोजन

अमरावती/दि.22 -श्रावण माह में भगवान भोलेनाथ के भक्तों का उत्साह चरम पर होता है. विविध स्थान से भक्तगण कावड यात्रा निकालते है. इसी श्रृंखला में रेवसा से श्री क्षेत्र कोंडेश्वर तक शिवभक्त पैदल चलेंगे. महाकाल शिवभक्त सेना द्वारा लगातार दूसरे वर्ष आगामी 3 सितंबर को रेवसा स्थित वलगांव नदी से दोपहर 12 बजे कावड यात्रा कोंडेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी. कांवड यात्रा में 150 से अधिक भक्त सहभागी होंगे. पिछले वर्ष निकली यात्रा को भोलेनाथ के भक्तों का भारी प्रतिसाद देखते हुए महाकाल शिवभक्त सेना द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम को और व्यापकता प्रदान की गई है. पिछले डेढ महीने से यात्रा में सहभागी होने के इच्छुकों का पंजीयन कराए जाने की जानकारी साहिल जैन ने दी. उन्होंने बताया कि, यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों की सुरक्षा के साथ ही रास्ते में अन्य जरूरी इंतजाम भी किए गए है. यात्रा में युवाओं की संख्या अधिक है.
* यात्रा का भ्रमण मार्ग
कांवड यात्रा गुजरने वाले मार्ग की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, रेवसा से निकलने वाली यात्रा शेगांव नाका, विलास नगर रोड, जयस्तंभ चौक, राजकमल, राजापेठ, फर्शी स्टॉप, दस्तुरनगर, जुना बायपास, एमआईडीसी होते हुए श्रीक्षेत्र कोंडेश्वर पहुंचेगी. यहां कोंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा. भक्तों से इस सुनहरे मौके का लाभ लेने का आग्रह महाकाल शिवभक्त सेना ने किया है.

Related Articles

Back to top button