विश्व के लिए दर्शनीय स्थल बनेगा कंवर धाम : डॉ. कमल गवई

अमरावती/दि.24-अमरावती की पावन पवित्र भूमि पर अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के नाम पर बन रहे विश्व स्तरीय कंवरराम धाम के दर्शनार्थ विश्व के श्रद्धालु पधारेंगे, इस आशय के विचार पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमलताई गवई ने कहे. भानखेड़ा रोड स्थित संत कंवरराम धाम अमरावती में सदिच्छा भेंट के दौरान वह बोल रही थी. इस अवसर पर मंच पर संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल साहिब ‘कंवर’, ज्योति भाभी, किशन साईं, सामाजिक न्याय केंद्रीय मंत्रालय के अध्यक्ष के निजी सचिव मनीष गवई प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमल ताई को जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा अमरावती की 27 ऐसी हस्तियों का सत्कार किया गया जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान दिया है. गवई ने घोषणा करते हुए कहा कि उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को अगले वर्ष संत कंवरराम राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा.
मनीष गवई ने आगे कहा कि तीन महामानवों का जन्मदिन आस पास की तारीखों पर रहता है, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले, 13 अप्रैल को महान परोपकारी संत कंवरराम साहिब, 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर इन तीनों विभूतियों को नमन करता हूं. संत कंवरराम साहिब परंपरा व सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने का साईं राजेशलाल महाराज कर रहे हैं. संत साईं राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ने कंवर धाम के निर्माण कार्य पर रोशनी डाली. और 13,14, 15 अप्रैल को आयोजित होने वाले संत कंवरराम जयंती महोत्सव का निमंत्रण दिया. इस अवसर पर सर्वश्री नरेंद्र काठोले, विद्या नरेंद्र काठोले, पूर्व नगर सेविका प्रभा ताई आवारे, कांति भूषण खड़से, बबीलाताई मेश्राम, डेटाराम मनोजा, यशोदानंदन जवजाल, सुभाष घुरड़े, अजय भाई, सागर चावला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. प्रस्तावना तुलसी सेतिया ने रखी. आभार डेटाराम मनोजा ने माना.