अमरावतीमहाराष्ट्र

‘साईं झूलेलाल….’ के जयकारे से गूंजायमान हुआ कंवर नगर परिसर

झूलेलाल धाम से निकली भव्य शोभायात्रा

* सिंध झूलेलाल सेवा मंडल का आयोजन
* विविध संगठनों ने किया स्वागत
अमरावती/दि.1-सिंधी समाज बंधुओं के ईष्ट देवता साई झूलेलाल जयंती निमित्त शहर में विविध स्थानों पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया. सिंध झूलेलाल सेवा मंडल की ओर से कंवर नगर परिसर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें उत्साह के साथ साई झूलेलाल का जयकारा करते हुए संगत ने उत्स्फूर्त रुप से सहभाग लिया. स्थानीय अंबिका नगर स्थित झूलेलाल धाम से रविवार को सिंध झूलेलाल सेवा मंडल द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शाम 6.30 बजे निकली इस भव्य शोभायात्रा में विविध झांकियों का समावेश रहा, जिसमें साई झूलेलाल के साथ माता काली, राम दरबार, छत्रपति शिवाजी महाराज जैसी विविध झांकियां शामिल रही. इसके अलावा डीजे, ढोल ताशे व संदल की धुन पर नाचते हुए समाजबंधु ‘जय झूलेलाल जय झूलेलाल…’ का जयकारा लगाते नजर आये.
यह शोभायात्रा अंबिका नगर झूलेलाल धाम से कंवर नगर चौक पहुंची. यहां सभी समाज बंधुओं का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया, पश्चात यह शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए नासिककर प्लॉट, बापू कॉलोनी से होते हुए बाबा हरदासराम सोसायटी, वीआईपी अपार्टमेंट, देशना नगर, प्रेमविहार कॉलोनी से होते हुए अंबिका नगर एसएसडी धाम में समाप्त हुई.
शोभायात्रा में सभी ने बहिराणा साहिब को अभिवादन कर उनका आशीर्वाद लिया. पश्चात यह अखंड ज्योत एसएसडी धाम में जल में अर्पित की गई. सिंधी सोनी फिल्म द्वारा झूलेलाल धाम में शोभायात्रा समाप्ति पश्चात आरती का आयोजन किया था. इस अवसर पर पंडित महेश शर्मा व पंडित दीपक शर्मा की विशेष उपस्थिति रही. शोभायात्रा में साई राजेशलाल मोरडिया, एड, वासुदेव नवलानी, पं. महेश शर्मा, पं. दीपक शर्मा, सुदामचंद तलडा, शंकरलाल बत्रा, नानक मुलचंदानी, तोताराम खत्री, सदुभाई पुन्शी, संतोष सबलानी, राजकुमार बोधानी, समाधा आश्रम के सभी सेवाधारी, एसएसडी धाम के शंकरलाल बत्रा व सभी सेवाधारी, प्रेमप्रकाश आश्रम मंडल, झूलेलाल मंडल के अध्यक्ष सुरेशकुमार वाधवानी, लक्ष्मण तलडा, शंकर आहूजा, प्रभु आहूजा, विजय खत्री, महेश मुलचंदानी, शंकर जगवानी, रमेश कुकरेजा, हरीश सोनी, राजा नानवाणी, अनूप हरवाणी, सुरेश हरवाणी, संजय लालवाणी, ओमप्रकाश मंधान, अनिल तलरेजा, ओमप्रकाश खेमचंदनी, जुम्मनदास बजाज, विनोद नानवाणी, संजय खत्री, किशोर गंगलानी, सुरेश शादी, विनोद शादी, वीरभान शादी, प्रशांत वानखडे, वीरभान पहूवानी, राम किंगर, राजेश किंगर, सुनील शादी, प्रदीप हरवानी, पप्पू प्रितमवानी, प्रकाश सेवानी, प्रकाश भुतडा, भरत तलडा, मयूर झांबानी, मनोहर झांबानी, मनीष झांबानी, योगेश शादी, विशाल राजानी, धर्मेश बख्तार, किशोर छाबडा, रोशन बख्तार, सुनील हरवानी, आत्माराम केवलरामानी, शंकर झांबानी, सुभाष झांबानी, पूर्व पार्षद चेतन पवार, मोहनलाल मंधानी, दीपेश हरवानी, दीपेश बुधलानी, मुकेश क्रिष्णचंदानी, दिलीप शादी, सुनील विरवानी, जीतू गोधवानी, सोनियो वाधवानी, मुकेश आहुजा, राहुल खत्री, प्रिन्स खत्री, सुनील बुधलानी, संजय शादी, शंकर सेवानी, सुंदर मंधान, अनिल शादी, महेश सावरा, राजेश बजाज समेत बडी संख्या में सिंधी समाज की महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे.
* विविध संगठनों ने स्वागत कर दी सेवा
बता दें कि, सिंध झूलेलाल सेवा मंडल द्वारा आयोजित इस भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह समाज बंधुओं समेत अन्य समाज संगठन द्वारा भव्य स्वागत कर शोभायात्रा में शामिल सभी साध संगत को प्रसादी का वितरण किया गया. जिसमें खालसा ग्रुप की ओर से शरबत व अन्य खानपान की सामग्री वितरित की गई. इसके अलावा शिवधारा आश्रम की ओर से सभी को चने का प्रसाद वितरित किया गया. बाबा हरदासराम सेवा मंडल के समक्ष भी समाज बंधुओं ने शरबत व चने के प्रसाद का वितरण कर सभी को निहाल किया.

Back to top button