सिंधी समाज के 100 बुजुर्गो का कंवर नगर पंचायत ने किया सत्कार
बाबा हरदासराम सेवा मंडल में हुआ पारिवारिक व स्नेहील समारेह
अमरावती/ दि.9 – नववर्ष के उपलक्ष्य में पूज्य पंचायत कंवर नगर व्दारा कंवर नगर परिक्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सिंधी समाज के 80 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो का सत्कार समारोह आयोजित किया गया. गत रोज आयोजित इस समारोह में पंचायत के पदाधिकारियों व सदस्यों ने समाज के करीब 100 वरिष्ठजनों का स्नेहील व आत्मीय स्वागत करते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा की अध्यक्षता में आयोजित इस सत्कार व आशीर्वाद समारोह में अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के पोत्र साई श्री जशनलाल मोरडिया, पूज्य पंचायत कंवर नगर के पूर्व अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, डॉ. एस. के. पुंशी तथा पंचायत के उपाध्यक्ष शंकरलाल मंधान व संतोष सबलानी प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित साई श्री जशनलाल मोरडिया व पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एड. नवलानी ने पंचायत व्दारा आयोजित इस उपक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की. साथ ही कहा कि, पंचायत व्दारा आयोजित इस कार्यक्रम के जरिये एक ही छत तले समाज के इतने बुजुर्गो का आशीर्वाद सभी समाज बंधुओं को प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर पंचायत पदाधिकारियों के साथ-साथ परिजनों ने भी बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों का भावपूर्ण व यथोचित सत्कार करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस समारोह में मन्नूमल किंगर, बशकराम सांवरा, ठारुमल नानवानी, पद्माबाई मोरडिया, निचलदास सोजरानी, सुभीबाई मोरडिया, हुकमीबाई तलडा, सतवंती बजाज, होलाराम बजाज, विंदुरबाई डेंबला, शिवमंदिर की सेवादारी, प्रभुदास बजाज, प्रेमचंद बजाज, माधवदास बजाज, फगुणमल सेवादारी, टेकचंद पिंजानी, प्रेमचंद हरवानी, ठाकुरदास हरवानी, सुशीलबाई हरवानी, विशनदास बजाज, हरिराम राजपूत, सुमरमल राजपूत, सुरेश मांडवान, परमेश्वरीबाई बाधवानी, पमीबाई शादी, नानकराम बतरा, हंबालीबाई सचदेव, किशनलाल भारिया, प्रतापलाल किंगरानी, गोकुलदास तीरथानी, सुंदरदास बतरा, घनश्याम बतरा, बघुमल बतरा, हीरालाल कुकरेजा, मंशामिलुमल बतरा, शीलाबाई सबलानी, मिलकीराम छतवानी, सुशीलाबाई शादी, नानकीबाई कुकरेजा, हेमनदास सावलानी, मोहनलाला करवा, होलाराम सांवरा, डॉ. एस. के. पुन्शी, सहजराम चावला, शीलाबाई संतदास, दयावती चंद्रभान खत्री, सीताबाई गुरदासमल बजाज, बिशनदास हेमराजानी, लक्ष्मणदास केवलरामानी, कौशल्या माखीजा, लालीबाई भागचंद्र नानवानी, धर्मदास तलरेजा, चेतनदास तलरेजा, कौंशी उत्तमचंद बतरा, भागाबाई दादुमल हरवानी, तुलसी अर्जुनदास सेवानी, विश्वाबाई पंजूमल झांबानी, सीताबाई जुमडोमल झांबानी, सीताबाई यारानी, पुष्पाबाई खत्री, निर्मलाबाई खत्री, निर्मलाबाई किंगर, मंशाबाई डेम्बला, व्दारीबाई होलाराम सांवरा, मोहनलाल सेतिया, सरस्वती गोकुलदास सरस्वती नानवानी, सावित्रीबाई माखीजा सहित समाज के करीब 100 बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों का भावपूर्ण सत्कार किया गया.
इस आयोजन की सफलता के लिए पंचायत के उपाध्यक्ष राजेश शादी व पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, सहसचिव मुकेश खत्री, विशाल राजानी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी, ऑडिटर एड. अनिल अडवानी, सदस्य जगदीश छतवानी व इंदरलाल दीपवानी के अलावा ध्यानचंद चंदवानी, पप्पू प्रीतमवानी, सदुभाई पुंशी, महेश केवलरामानी, तरुण बुधवानी, डॉ. अरुण हरवानी, महेश हरवानी, मनोज हरवानी, डॉ. रोमा बजाज, आशा चावला, हरीश लालवानी, दिनेश चावला, अर्जुन चांदवानी, प्रीतम चांदवानी, विवेक शादी, अनिल नानवानी, चंदनलाल मखवानी, सुदामचंद तलडा, लीलाराम कुकरेजा, प्रकाश बजाज, अशोक सोजरानी, शंकरलाल बत्रा, सुभाष हरवानी, रोशन हबलानी, मनोहर हबलानी और रामलाल रंगवानी आदि ने महत प्रयास किये. इस आयोजन में कंवर नगर परिसर के अनेकों सिंधी समाजबंधू सह परिवार बडी संख्या में उपस्थित थे.
31 मार्च को चलो भोपाल
डॉ. रोमा बजाज ने किया आह्वान
इस आयोजन के दौरान भारतीय सिंधु सभा की उपाध्यक्ष डॉ. रोमा बजाज ने बताया कि, इस वर्ष भोपाल में अमर शहीद हेमु कालानी के जन्म शताब्दी वर्ष का समापन समारोह 31 मार्च को आयोजित किया गया है. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन के दौरान सिंधी संस्कृति की ऐतिहासिक व भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें सिंधी स्वातंत्र्यवीरों से जुडी जानकारी और साहित्य उपलब्ध होंगे. अत: इस आयोजन में शामिल होने हेतु पूज्य पंचायत कंवर नगर के सहयोग से शहर के अधिक से अधिक सिंधी समाजबंधुओं ने 31 मार्च को भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. इस आयोजन के बारे में जानकारी देने हेतु भारतीय सिंधु सभा की रामपुरी कैम्प शाखा के अध्यक्ष राजू राजदेव, उषा हरवानी, अनिता गगलानी व नेहा धामेचा भी उपस्थित थे. जिन्होंने समाज के अधिक से अधिक नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान व निवेदन किया.