अमरावती

कंवर जो मेलो में उमडा जनसमुह

भजनों व सिंधी कलामों तथा गीतों पर झूम उठे श्रद्धालु

अमरावती/ दि.3– अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की जयंती के उपलक्ष्य में संत कंवररामधाम भानखेडा रोड अमरावती में आयोजित संत कंवरराम साहिब की गद्दी पर चतुर्थ ज्योत संत साई राजेशलाल महाराज की गद्दीनशीनी समारोह व तीन दिवसीय कंवर जो मेलो का आयोजन 28 से 30 अप्रैल के दौरान किया गया था.
इसी दरमियान कंवर जो मेलो कार्यक्रम में देश के अलग-अलग शहरों से पधारे कलाकारों के भजनों, सिंधी कलामों व गीतो पर हजारों श्रद्धालु झूमते नजर आए. तीन दिनों तक शाम 7 बजे संतों व महापुरुषों की उपस्थिति में संत कंवरराम साहिब की मदाह साहिब, अरदास व आरती की गई.

* देश के कोने-कोने से पधारे संत महापुरुष
28 से 30 अप्रैल तक आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से संत व महापुरुष पधारे थे. जिसमें पूज्य रहिडकी साहिब, सिंध से पधारे संत साई साधाराम साहिब, शदाणी दरबार के नवम ज्योत संत साई डॉ. युधिष्ठिलाल साहिब, संत आसुदाराम शिवशांती आश्रम लखनऊ , संत साईं मोहनलाल अमर शहीद संत कंवरराम ट्रस्ट, बाबा हरदास सेवा मंडल के साई देवीदास, अमर धाम आश्रम चकरभाटा के संत लाल साई, साई वसणशाह दरबार के साई कमल कुमार श्री कलगीधर सत्संग मंडल नागपुर के माधवदास ममतानी, शिवधारा आश्रम के संत साई डॉ. संतोष कुमार, साई जगजीवनराम जेतपुर, साई महेश कुमार फैजाबाद, गुरमुखदास इंदौर, स्वामी चांदूरराम दरबार के साई तुलसीदास, साई जल कुमार मसंद रायपुर, साई रामकुमार बडनेरा, संत बहरुराम साहिब के पौत्र प्रा. पी.डी. केवलरमानी, स्वामी चांदूरराम, मुक्तिधाम नागपुर के श्यामनदास तुलसवानी उपस्थित थे.

सभी संतों का किया स्वागत
गद्दीनशीनी समारोह में पधारे सभी संतों का स्वागत चतुर्थ ज्योत संत साई राजेशलाल साहिब, संत साई जशनलाल साहिब, साई सर्वानंद, अजय कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार दास, धीरजलाल मोरडिया, छोटे महाराज किशन कुमार व ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुदामचंद तलडा, कोषाध्यक्ष लीलाराम कुकरेजा, अजय बत्रा, कार्यालयीन सचिव तुलसी सेतिया, उमेश गोगीया, प्रदीप केवलरमानी, सुरेंद्र पोपली आदि ने किया.

15 हजार श्रद्धालुओ ने लिया महाप्रसाद का लाभ
कंवर जो मेलो इस तीन दिवसीय आयोजन में लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया. लंगर प्रसाद के वितरण की व्यवस्था पिछले 55 सालों से सिंध नवयुवक मंडल व्दारा की जा रही है.

सिटी व अन्य बसों से की गई व्यवस्था
कंवर नगर, सिंधु नगर, दस्तुर नगर, कृष्णा नगर, रामपुरी कैम्प व बडनेरा से श्रद्धालुओं को कंवरधाम तक लाने व ले जाने के लिए सिटी बस सहित अन्य बसों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई.

विशाल आयोजन में सहयोग
इस विशाल आयोजन में अमरावती जिले की सभी पंचायतें, पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प, पूज्य पंचायत दस्तुर नगर, पूज्य पंचायत बडनेरा, पूज्य पंचायत शदाणी दरबार, पूज्य बाबा हरदास सेवा मंडल, एस.एस. दी धाम, पूज्य समादा आश्रम, पूज्य शिवधारा आश्रम, पूज्य दरबार साहिब, संत निरंकारी मंडल, राधास्वामी सत्संग मंडल, हनुमान व्यायाम शाला, अमृत वेला महोत्सव, संत कंवरराम सेवा संकल्प, श्री गुुरुव्दारा कमेटी, गुजराती समाज, अर्हम ग्रुप, सिंधी नवयुवक मंडल, सिंधी महिला समाज, दस्तुर नगर, भारतीय सिंधु सभा, पूज्य डेवरी साहिब, रमेशलाल खत्री परिवार तथा शहर के अनेक धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ पुलिस विभाग व अन्य सरकारी महकमों का भी विशेष सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button