अमरावती

मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में कन्या व शक्ति पूजन समारोह

सभी सदस्यों की धर्मपत्नी का किया गया सत्कार

अमरावती/दि.30– दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी व्दारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल व विश्व मांगल्य बालसभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कन्यापूजन व शक्तिपूजन समारोह हाल ही में बडे उत्साह के साथ संपन्न हुआ.
मणिबाई गुजराती हाईस्कूल की छात्रा हिमांशी शिष्टे की सुमधुर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुुरुआत हुई. साथ ही उपस्थित मान्यवरों के हाथों दुर्गापूजन व सरस्वती पूजन किया गया. इस शक्तिपूजन निमित्त विशेष अतिथि के रुप में संस्था के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की धर्मपत्नी का भावपूर्ण सत्कार किया गया. नवरात्र निमित्त शाला की छात्राओं ने देवी के नौ रुप धारण किए थे. इन नौ स्वरुपों का पूजन मान्यवरों व्दारा किया गया. तत्पश्चात कक्षा 5वीं से 8वीं की छात्राओं का कुमकुम तिलक लगाकर सामूहिक रुप से कन्यापूजन किया गया. भारतीय संस्कृति जतन करने का दायित्व मातृशक्ति के तरफ रहता है. आज की बालिका भावी भारतीय परिवार के केंद्र बिंदू के रूप में पहचाने जानी वाली है. इसलिए उनका सम्मान इस निमित्त किया गया.

कार्यक्रम में शाला की मुख्याध्यापिका अंजली देव, संगीता राजा, रजनी घाबलिया, डॉली सेठ, जयश्री आडतिया, अंजू सागलानी, वैशाली देसाई, नंदिनी शाह, रश्मि कारिया, मयूरी सेठिया, स्मिता उपाध्याय, निशा माखेचा, हितू पटेल, पुष्पा पटेल, ममता भट्टी, मिता ठक्कर, सपना मेहता, श्रद्धा वसानी, हिना गगलानी, अलका माडविया, शैफाली सूचक, दया चव्हाण, वैशाली पंड्या आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नेहा पारेख ने तथा आभार प्रदर्शन सिद्धी मनियार ने किया. इस कार्यक्रम का आयोजन शाला की मुख्याध्यापिका के मार्गदर्शन में शिक्षक व शिक्षकेत्तर महिला कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हुआ.

Related Articles

Back to top button