अमरावतीमहाराष्ट्र

एकनाथपुरम नवरात्रि उत्सव में कन्या पूजन

भोजन कराकर किया सम्मान

अमरावती/दि.7– एकनाथपुरम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रास गरबा का भव्य आयोजन किया गया है. इस 9 दिन चलनेवाले माता रानी के उपासना के शुभ पर्व पर रविवार 6 अक्तूबर को कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. नवरात्रि में कन्या पूजन एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. जो शक्ति की पूजा, मातृ शक्ति के सम्मान और आध्यात्मिक विकास को बढावा देता है. कन्या पूजन के अंतर्गत एकनाथपुरम स्थित सभी कन्याओं का पूजन कर उनको भोजन कराकर उनका यथोचित सम्मान किया गया.
एकनाथपुरम उत्सव समिति के अध्यक्ष गोपाल लढ्ढा, उपाध्यक्ष वर्षा चांडक, कोषाध्यक्ष गिरीश चांडक, सचिव एड. स्वप्नील गावंडे, सहसचिव दर्शन मुंधडा, जनसंपर्क अधिकारी लता मुंधडा, महिला सलाहकार जागृति त्रिवेदी, निवर्तमान अध्यक्ष अजयभाई मांडवीया ने इस उत्सव का नियोजन किया है. सलाहकार समिति के रुप में अनंत लेंघे, नंदकिशोर पाबले, रजनीताई आकोलीकर, सतीश मोदानी, दिनेश सेठिया, मयूरी सेठिया ने मार्गदर्शन किया. कार्यकारिणी सदस्य जतिन त्रिवेदी, प्रमोद ओगलेकर, अविनाश कुर्रेकर, एड. महेंद्र चांडक, मनोज अग्रवाल, मंजू लड्ढा, श्रद्धा काले, शीतल राजपूत, स्मीता फिसके, मेघा बिज्वल, सोनल चांडक तथा कु. नेहा पोद्दार सदैव प्रयत्नशील रहते है. इस कन्या पूजन हेतु एकनाथपुरम के चेतन कारिया और अन्य सदस्यों की ओर से आर्थिक सहायता प्राप्त हुई.

Related Articles

Back to top button