अमरावतीमहाराष्ट्र

खंडेलवाल ज्वेलर्स में ‘कन्यादान सीजन 2’ शुरू

अक्षय्य तृतीया की खास ऑफर

अमरावती /दि.23– शादी विवाह का सीजन शुरू हुवा है और इस अवसर पर ज्वेलरी क्षेत्र में मध्य भारत के प्रसिद्ध खंडेलवाल ज्वैलर्सने अपने ‘कन्यादान सीजन 2’ विवाह ज्वेलरी महोत्सव का ऐलान किया है. साथ में अक्षय्य तृतीया की शुभ अवसर पर यहाँ मेकिंग चार्जेज पर भी खास छूट दी जा रही है. विवाह जैसे खास मौके पर लगनेवाले गहने इस महोत्सव में पेश किये जाएंगे. मंगलसुत्र, बँगल्स, हाफ सेट, नेकलेस, रानीहार, झुमके, नथ, कमरबंध, पायल, बिछूडी इस महोत्सव का खास आकर्षण है.
खंडेलवाल ज्वैलर्स के शोरूम नागपुर, अमरावती, यवतमाल, बल्लारपुर, आमगांव और वरुड मे स्थित है. अपने बेहतर डिज़ाइन और बेस्ट क्वालिटी के आभूषण और तत्पर सेवा से उन्होंने हजारो ग्राहकों का विश्वास जीता है. उनके पूरे स्टाफ का ग्राहक-उन्मुख दृष्टिकोण और रवैया आपकी खरीदारी के मूड को द्विगुणित करता है. विवाह के लिए विशेष संग्रह, सोने, चांदी और प्लेटिनम के आभूषण, हीरे के आभूषण, रत्न और गिफ्ट आर्टिकल्स के नवीनतम संग्रह की विस्तृत श्रृंखला सभी शोरूम में उपलब्ध हैं. मशहूर ब्रांड की ज्वेलरी, डिवाइन सॉलिटेयर, चचढउ कॉइन्स 999.9 और मेन ऑफ प्लेटिनम धोनी कलेक्शन जैसे मशहूर ब्रांड उनके सभी शोरूम में उपलब्ध हैं. आप ऐप डाउनलोड करके डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड, बीआई.एस हॉलमार्क ज्वेलरी, 100% बायबैक गारंटी और मासिक खरीद योजना खंडेलवाल ज्वैलर्स की कुछ विशेषताएं हैं. सभी शोरूम विशाल हैं और इनमें पार्किंग की पर्याप्त सुविधा है. रविवार को सभी शोरूम खुले रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए कृपया टोल फ्री नंबर- 1800 268 1222 पर कॉल करें.

Back to top button