अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कपिल अग्रवाल बने अध्यक्ष

अग्रवाल युवा संगठन

* अनेक वर्षो बाद बहुमत से निर्वाचन
अमरावती/दि.27- श्री अग्रवाल समाज अंतर्गत अग्रवाल युवा संगठन के अनेक वर्षो बाद चुनाव गत रविवार को अग्रसेन भवन में हुई बैठक में संपन्न हुए. कपिल सत्यनारायण अग्रवाल 99 वोट लेकर विजयी घोषित किए गए. उनके प्रतिस्पर्धी संकेत गोयनका 48 वोट प्राप्त कर सकें. युवा संगठन के सदस्यों ने बडी संख्या में और उत्साह से चुनाव हेतु मतदान में हिस्सा लिया.
बैठक निवर्तमान अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया और सचिव अजय चौधरी की उपस्थिती में संपन्न हुई. चुनाव अधिकारी की भूमिका अमरावती मंडल के संपादक और समाज के वरिष्ठ अनिल जु. अग्रवाल के मार्गदर्शन में अनिल मित्तल, संजय नांगलिया, सतीश राजपुरिया, संजय अभयराम अग्रवाल और संतोष अग्रवाल पीआरओ की मदद से चुनाव प्रक्रिया सुव्यवस्थित संपन्न हुई. चयन की घोषणा पश्चात अनिल अग्रवाल ने पुष्पमाला पहनाकर नवर्निवाचित अध्यक्ष कपिल अग्रवाल का स्वागत व अभिनंदन किया. उन्हें श्रेष्ठ कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. कपिल के चयन से समाज में उत्साह का संचार हुआ है.

Back to top button