अमरावती

कपूर और तलपदे डीपीएस में

अमरावती – दि.26 दिल्ली पब्लिक स्कूल अमरावती में हाल ही में बॉलिवूड सेलिब्रिटी शक्ति कपूर और श्रेयस तलपदे ने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया. कपूर ने कहा कि, बीपीएस में आकर उन्हें अपनी बचपन की स्मृतियों का सुखद ऐहसास हो रहा है. यहां आकर खुशी हुई है. श्रेयस तलपदे ने अपनी अनूठी ठिठोली के बारे में बताया. बच्चों को देखकर नई स्फूर्ति महसूस होने की बात कहीं. यह भी कहा कि, पूरा मैनेजमेंट प्रशंसा का पात्र है. सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा द्बारा आयोजित दहीहांडी प्रतियोगिता के लिए दोनों फिल्म स्टार शक्ति कपूर और श्रेयस तलपदे अमरावती आये थे. स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पटले प्राचार्य हिमाद्रि सेखर देसाई को संबोधित कर सिने जगत की हस्तियों ने मुक्तकंठ से स्कूल की प्रशंसा की और बधाई दी. दोनो हस्तियों ने नर्सरी से लेकर 11वीं तक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के साथ फोटेसेशन करवाया.

Back to top button