अमरावतीमुख्य समाचार

कपूरचंद गांधी का निधन

अमरावती/दि.16 – प्रसिद्ध सराफा व्यवसायी और ओसवाल समाज अमरावती के सुश्रावक एवं सरल स्वभाव के धनी कपूरचंद पूनमचंद गांधी (80) का गुरुवार रात अल्प बीमारी पश्चात निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र हरीश, 3 पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड गए हैं. उनका अंतिम संस्कार आज पुर्वान्ह 11 बजे हिंदूस्मशान घाट पर किया गया. बडी संख्या में समाजबंधु तथा सराफा व्यापारी अंतिम यात्रा में सहभागी हुए. उनके निधन के शोक में सराफा बाजार आधा दिन बंद रखा गया.

Back to top button