जिलास्तरीय भाषण स्पर्धा में करण पारेख प्रथम
नेहरु युवा केंद्र व विद्याभारती महाविद्यालय का आयोजन
अमरावती/दि.11 – नेहरु युवा केंद्र संगठन युवा व कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत स्थानीय नेहरु युवा केंद्र अमरावती तथा विद्याभारतीय महाविद्यालय रसेयो के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण इस विषय पर जिलास्तरीय भाषण स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा का उद्घाटन डॉ. देवदास रामटेके, डॉ. शीतल तायडे, भगवान फालके तथा नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर, प्रा. पूजा सौसाकडे, भीम कीर्ति बारसे के हस्ते किया गया.
सर्वप्रथम सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर स्पर्धा की शुरुआत की गई. भाषण स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार करण पारेख को दिया गया तथा द्बितिय स्थान पर भाग्यश्री कांबले व तृतीय स्थान पर वैष्णवी ठाकुर रही. सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. कार्यक्रम का संचालन सुबोध धुरंदर ने किया तथा आभार स्नेहल बासुतकर ने माना. स्पर्धा को सफल बनाने हेतु विद्याभारती महाविद्यालय रासेयो के प्रा. जयंत बनसोड, अशोक महल्ले, करुणा वानखडे, साक्षी केवटी, मोनिका इसाने, कोमल कैथवास, नरेंद्र घुरडे ने अथक प्रयास किए.