अमरावती

करण पवार बैठेगा अनशन पर

रतन इंडिया के अधिकारी पर आरोप

अमरावती/दि.7- रतन इंडिया प्रकल्पग्रस्त करण छलिया पवार ने कंपनी के सिद्धु माधवन पर आरोप लगाकर 16 अगस्त से अनशन करने की धमकी दी है. पवार ने एसपी और जिलाधीश को हाथों से लिखी चिट्ठी दी है. वह 15 अगस्त के बाद जिलाधीश कार्यालय के सामने भूख हडताल शुरु कर देगा. उसका दावा है कि वह रतन इंडिया में काम प्रमुख से मिलने बारंबार गया. मगर उसके साथ भद्दी भाषा में बात की गई. उसे काम पर नहीं लिया जा रहा. इसलिए वह भूख हडताल करेगा.

Back to top button