अमरावतीमहाराष्ट्र

दौड़ स्पर्धा में करण राऊत व वैष्णवी चौधरी ने मारी बाजी

चांदूर रेल्वे में तहसीलस्तरीय आयोजन

चांदुर रेलवे/दि. 27 – शिक्षण महर्षी डॉ. भाऊसाहेब पंजाबराव देशमुख की जयंती निमित्य डॉ. भाऊसाहेब पंजाबराव देशमुख वरिष्ठ नागरिक संघ व अ‍ॅथलेटिक संघटना द्वारा तहसील स्तरीय किसान खेतिहर मजदूर विद्यार्थी वरिष्ठ नागरिक दौड़ स्पर्धा का आयोजन 27 दिसंबर किया गया था इस अवसर सुबह 7 बजे अमरावती बायपास व धामणगाव रोड पर डॉ. राजेंद्र ठाकूर व एपीआय मोहोकार ने हरी झेंडी बताकर शुरुआत की. स्पर्धा में अ गट से करण राऊत व महिला गट से वैष्णवी चौधरी ने बाजी मारी.
कक्षा 5 से 7 अ गट एक किलोमीटर, कक्षा 8 से 10 दो किलोमीटर, कक्षा 11 से पदवीधर खुला गट 6 किलोमीटर, महिला ‘ड’ गट 1 किलोमीटर, जस्ट नागरिक (इ गट) 1 किलोमीटर तक इन गटो की स्पर्धा ली गई जिसमें ‘अ’ गट से करण राऊत ने प्रथम, इशांत मोगरे द्वितीय, यश नेवारे तृतीय स्थान प्राप्त किया, ‘ब’ गट से निशांत गडलिंग ने प्रथम, देवांशू सोनकुसले द्वितीय, यश लक्ष्मण डोंगरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
‘क’ गट से किशोर गजभिये ने प्रथम, अभिजीत इंगोले द्वितीय, आदित्य मोहोड ने तिसरा स्थान प्राप्त किया. वही महिला वर्ग गट ‘ड’ में वैष्णवी चौधरी प्रथम, उषा गडपायले द्वितीय, गायत्री हजारे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, ज्येष्ठ नागरिक गट में से शंकरराव गावंडे प्रथम, किरण राऊत द्वितीय, कमल किशोर पनपालिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार अशोक हांडे को प्रोत्साहन पर बक्षीस देकर सन्मानित किया गया. विजेताओं को नकद पुरस्कार मेडल व सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में बंडू भैंसे वरिष्ठ नागरिक, प्रमुख अतिथि डॉ. हेमंत देशमुख कोषाध्यक्ष विदर्भ यूथ वेल्फेअर सोसायटी अमरावती, आरती आशिष खेतान, डॉ. सतीश देशमुख, रसिका वराडे, बालासाहेब धामंदे, अभिजीत तिवारी, कमल किशोर पनपालिया सामाजिक कार्यकर्ते, कडू आदि की उपस्थिति रही.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक डॉ. सतीश ना. देशमुख, बालासाहेब धामंदे, नरेश पांडे, अभिजीत तिवारी, आकाश वानखडे, नगरसेवक सतीश देशमुख, नगरसेवक संजय बाबर, इरफान पठाण, अश्विन कपाट, सचिन चव्हाण, मोहित खुणे, पवन फुणे, सूरज मोहोकार, प्रज्वल मेश्राम, बंटी, दिलीप खंडाते, चेतन एलकर, सुमित खडसे, समर्थ शिंदे, रोहित झाडे, ऋषिकेश कांबले, प्रथमेश ठावकर, विकी कविटकर, आयुष पवार, श्याम डफरे आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक परिश्रम लिए.

 

Back to top button