अमरावतीमहाराष्ट्र

कारंजा के छात्रा की नांदेड में खुदकुशी

अमरावती/दि.10– अभियांत्रिकी की शिक्षा लेनेवाली कारंजा की 21 वर्षीय छात्रा ने नांदेड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार 8 दिसंबर को दोपहर में विष्णुपुरी के श्री गुरु गोविंदसिंघजी अभियांत्रिकी संस्था के छात्रावास में उजागर हुई. मृतक छात्रा का नाम भक्ति शरदआप्पा पिंपले है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
नांदेड के श्री गुरु गोविंदसिंघजी अभियांत्रिकी और तंत्र शास्त्र संस्था में भक्ति यह स्थापत्य अभियांत्रिकी शाखा के तृतीय वर्ष में शिक्षा ले रही थी. रविवार 8 दिसंबर को सुबह कमरे में अन्य सहेली न रहने के चलते भक्ति ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह बात ध्यान में आते ही इस घटना की जानकारी नांदेड पुलिस को दी गई. पश्चात थानेदार ओमकांत चिंचोलकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक सचिन गढवे, माधव गवली और किशोर इंगले ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Back to top button