अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कारंजा का वकील अमरावती से लापता

जिला कोर्ट में किया करता था प्रैक्टीस

* कोर्ट के कई वकीलों से ले रखे थे उधार पैसे
* कुछ वकीलों के मोबाइल पर जीवन खत्म करने का भेजा मैसेज
* गाडगे नगर पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.16 – मूलत: कारंजा लाड से 15 किमी की दूरी पर स्थित एक गांव से वास्ता रखने वाले तथा विगत कुछ समय से गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए का कमरा लेकर रहने वाले एक वकील के अचानक लापता हो जाने की वजह से इस समय जिला व सत्र न्यायालय सहित समूचे शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. साथ ही इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कारंजा लाड तहसील क्षेत्र से वास्ता रखने वाले वकील ने स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय परिसर में अपनी प्रैक्टीस शुरु करने के साथ-साथ स्थानीय कोर्ट के कई वकीलों से अच्छी खासी दोस्ती भी कर ली थी तथा कई वकीलों से अपने वक्त-जरुरत का हवाला देते हुए अच्छी खासी रकम भी उधार ले ली थी. जिसके तहत इस वकील ने किसी से 5 हजार रुपए और किसी से 10-15 हजार रुपए उधार ले रखे थे. पैसे दिये हुए अच्छा खासा समय बीत जाने के बाद पैसे देने वाले लोगों ने इस वकील से अपना पैसा वापिस लौटाने हेतु तगादा लगाना शुरु किया, तो बीती शाम उक्त वकील अचानक ही कही लापता हो गया. साथ ही उसने अपनी जान-पहचान में रहने वाले और खुद को पैसे देने वाले कुछ वकीलों के मोबाइल पर वॉट्सएप मैसेज भी भेजा. जिसमें कहा गया था कि, रकम वापसी हेतु लगाये जाने वाले तगादे से तंग आकर वह अपना जीवन खत्म करने जा रहा है. जिसके लिए उसे पैसों हेतु तंग करने वाले सभी लोग जिम्मेदार रहेंगे. उक्त वकील की ओर से यह मैसेज मिलते ही उसे पैसे देने वाले लोगों मेें अच्छा खासा हडकंप मच गया है तथा इसमें से कुछ लोगों ने इसकी जानकारी उक्त वकील के कारंजा में रहने वाले परिवार को दी. जिसके बाद उक्त वकील के भाई ने अमरावती आकर गाडगे नगर पुलिस थाने में अपने भाई की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इसके साथ ही उक्त वकील को अच्छी खासी रकम उधार दे चुके स्थानीय अदालत के एक वकील ने भी खुद को मिले संदेश को आधार बनाते हुए उक्त वकील के खिलाफ गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने एनसी मैटर दाखिल किया है. साथ ही मामले में जांच-पडताल करनी शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button