अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कारंजा के छह दामाद भी चुनावी मैदान में

तीन महायुति के, दो मविआ, व एक वंचित का उम्मीदवार

वाशिम/दि.14- विधानसभा चुनाव के धूमधडाके में राज्य फिलहाल व्यस्त है. कई उम्मीदवार रिश्तेदार रहने के बावजूद एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में उतरे हुए है. यह पारिवारिक राजनीति की पार्श्वभूमी पर कारंजा निर्वाचन क्षेत्र अलग ही कारण से चर्चा में है. इस निर्वाचन क्षेत्र के एक-दो नहीं बल्कि छह दामाद (जवाई) चुनाव मैदान में उतरे हैं. महायुति की ओर से तीन, महाविकास आघाडी की ओर से दो, तो वंचित बहुजन आघाडी की ओर से एक ऐसे कुल छह जवाई राज्य में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र से लड रहे हैं. एक दामाद सीधे ससुराल से ही चुनाव लड रहा है.
राज्य के सहकार मंत्री दिलीप वलसे पाटील, यह दिवंगत पूर्व विधायक प्रकाश डहाके के दामाद है. पुणे जिले के आंबेगांव निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से वे आठवीं बार चुनाव लड रहे है. वलसे पाटील को मंत्रीपद मिला की उनके ससुराल कारंजा में उत्साह मनाया जाता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री माणिकराव ठाकरे यह कारंजा तहसील के दोनद बु. के दिवंगत एड. नानासाहब पोले के बहनजवाई है. ठाकरे यह यवतमाल जिले के दिग्रस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड रहे हैं. भाजपा के यहां के विधायक राम सातपुते यह कारंजा की शिक्षिका प्रमिला भटकर के जवाई है. सोलापुर जिले के मालशिरस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की ओर से दूसरी बार चुनाव लड रहे हैं. इसके पूर्व उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लडा था. मगर उसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी. मुर्तिजापुर के भाजपा के विधायक हरीश पिंपले यह भी कारंजा के दामाद है. किसी समय में बजरंगपेठ में रहने वाले त्र्यंबकराव काशीकर के दामाद है. वे अकोला जिला के मुर्तिजापुर निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार चुनाव लड रहे हैं.
वाशिम के एड.ज्ञायक राजेन्द्र पाटणी यह कारंजा के ललित चांडक के दामाद है. ज्ञायक यह अपने ससुराल यानी कारंजा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार चुनाव में उतरे है. कारंजा के हि जिला परिषद के शिक्षक अविनाश शिरसाट के दामाद नाजूकराव धांदे यह यवतमाल जिले के दिग्रस निर्वाचन क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाडी की ओर से चुनाव मैदान में उतरे हुए है. इसमें से कौन सा दामाद चुनाव क्षेत्र की बाजी मारता है. इस ओर ससुराल यानी कारंजा की जनता की निगाहें टिकी हुई है.

Related Articles

Back to top button