अमरावतीमहाराष्ट्र
कराओके क्लब ने सीईओ सोलंकी का किया स्वागत
अमरावती-संगीत साधना कराओके क्लब की ओर से संचालक चंद्रकांत पोपट एवं संगीत साधना के सभी सदस्यों ने इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड के सीईओ पवन सोलंकी, जूरी मेंबर मनीष पाटिल, स्वाध्याय ग्रुप के दिनकर तायडे एवं स्वामिनी तायडे का स्वागत किया गया.