अमरावतीमहाराष्ट्र

कराओके ग्रैंड फिनाले प्रतियोगिता का शानदार समापन

संगीत साधना कराओके क्लब का बेहतरीन उपक्रम

अमरावती/दि.21-राष्ट्रीय आंतरराष्ट्रीय कराओके प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में संगीत साधना कराओके क्लब के संचालक व रघुवीर के सर्वेसर्वा चंद्रकांत पोपट व उनके सहयोगी परेश शहा, प्रकाश तनवाणी, सुरेश वासानी, दीपक धानोरकर, जीवन गोरे, दिलीप सदार, कल्याणी मुदलियार, अनिता काले द्वारा आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता का भव्य ग्रँड फिनाले रविवार को हुआ. संगीत साधना क्लब हॉटेल ग्रेसी-इन के पास, राजापेठ में आयोजित फिनाले का उद्घाटन मुंबई विद्यापीठ के संगीत विभाग प्रमुख कृणाल इंगले के हाथों हुआ. इस समय परीक्षक निखिलेश नलोडे, अर्पिता शेलार, आयोजक चंद्रकांत पोपट व सभी कोर कमिटी सदस्यों की उपस्थिति रही. चारों गुट के स्पर्धकों ने एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत किए. ग्रँड फिनाले के इस रंगारंग कार्यक्रम में सारेगम लिटिल चैम्प की उपविजेता बालकलाकारा गीत बागडे ने उपस्थिति दर्शाकर सुंदर गीत प्रस्तुत कर मुग्ध कर दिया. इसके साथ ही नानकराम नेभनानी, डॉ. गोविंद कासट, सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, हरिना के मुकेश लोहिया, मनोज राठी, रामप्रकाश गिल्डा,कमलकिशोर मालानी, राजेंद्र वर्मा,शरणपाल सिंग अरोरा, शरद कासट,पप्पू गगलानी आदि मान्यवरों ने उपस्थित रहकर शुभकामनाएं दी.

संतोषभाई हेडा, रामकिशोर सोनी, डॉ. शरद भोयर, रामचंद्र बुरखंडे, बालासाहेब अंबाडेकर, दर्शन खंडेलवाल, धीरज शर्मा, श्याम भुतडा, दीपक अग्रवाल, डॉ. सुनील रूपा रेलिया,जयश्री रूपारेलिया, कमलभाई वासानी, नागपूर के कराओके क्लब के संचालक मनोजभाई ठक्कर, गोविंद सोडा, वंदन सोडा, रमित सोडा, दिलीप पोपट,तेजस पोपट,अदिती पोपट,विहा पोपट, डॉ.नयना दापूरकर, डॉ. नंदकिशोर लोहाना, रमेश जाधव की विशेष उपस्थिति रही.

* यह रहे विजेता
फिनाले में गट अ में नभा फांजे (प्रथम), स्वरा लाड (द्वितीय),पलक ढगे (तृतीय), सावी बुरखंडे व आर्यन हाडके( प्रोत्साहन पुरस्कार), गट ब- में ओम कराले (प्रथम), मोक्षदा माडीवाले ( द्वितीय), अनुराग खांडेकर (तृतीय), माही गिरे, नेहल आसोपा, अभिजीत धायडे, तनिश गजभिये (प्रोत्साहन पुरस्कार), गट क -जतीन्दर शर्मा यूएसए (प्रथम), देवेंद्र ठाकरे (द्वितीय), अशोक रूपारेलिया (तृतीय), प्रवीण जाधव व अनिल सरदार( प्रोत्साहन पुरस्कार), तथा गट ड- में विना ठाकरे (प्रथम),उज्वला गायगावडी (द्वितीय),रिजवान पटेल (तृतीय), गौरी करमरकर, प्रियंका वानखडे (प्रोत्साहन पुरस्कार), तथा संताजी ऑइल मिल की ओर से कैलाश बेलसरे व अमर गोरडे को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.

Back to top button