अमरावतीमहाराष्ट्र

कराओके ग्रैंड फिनाले प्रतियोगिता का कल उद्घाटन

अमरावती/दि.18-राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कराओके प्रतियोगिता संगीत साधना कराओके क्लब व रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट व उनके सभी सहयोगी परेश शहा, प्रकाश तनवाणी, सुरेश वसानी, दीपक धानोरकर, दिलीप सदार, कोमल जसापारा, अनिता काले व कल्याणी मुदलियार ने आयोजित की है. देश-विदेश से कई स्पर्धकों ने इस स्पर्धा में उत्साह से हिस्सा लिया. 22 स्पर्धकों ने विदेश से ऑनलाइन वीडियो भेजकर प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्शाई है. ऑडिशन, सेमी फायनल में चयनित स्पर्धकों को अब रविवार 19 मई को होने वाले ग्रँड फिनाले के लिए उत्सुक है.

इस ग्रँड फिनाले का उद्घाटन मुंबई विद्यापीठ कला विभाग प्रमुख कृणाल इंगले के हाथों होगा. हरिना के बाद अब संगीत साधना कराओके क्लब के माध्यम से संगीत द्वारा देहदान,अवयवदान, व नेत्रदान जनजागृति के लिए आयोजित किए इस अभिनव उपक्रम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. 19 मई को सुबह 9 बजे से ग्रँड फिनाले प्रतियोगिता का शुभारंभ संगीत साधना कराओके क्लब, हॉटेल ग्रेस इन के पास, अमरावती में होगा. अब तक स्पर्धा में परिक्षक के रूप में उपस्थित डॉ.नयना दापूरकर, संतोष मानकर, महेश खिरय्या, राजन पछेल, डॉ. निखिलेश नलोडे, शितल तायडे, रोशनी दरजी, डॉ. कैलाश नेरकर, प्राची माडीवाले,अंजुम शेख, डॉ. अंकुश गिरी, रमेश जाधव, कामिनी खैरे ने गँ्रड फिनाले में चयनित स्पर्धकों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. इस संपूर्ण कार्यक्रम में विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित डॉ. गोविंद कासट, डॉ. राजू डांगे, डॉ. चंदू सोजतीया, महेंद्र अंभोरे, माधुरी धमाले, नानक रामजी नेभनानी आदि मान्यवरों ने प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर समाधान व्यक्त किया तथा सभी स्पर्धकों को ग्रँड फिनाले के लिए शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button