अमरावती

कराटे कला प्रशिक्षण आज की जरुरत

दाई सेन्साई राजू नन्नावरे का प्रतिपादन

* जापानी कराटे प्रशिक्षण शिविर का शानदार समापन
अमरावती/ दि.28 – जापानी कराटे कला प्रशिक्षण आज के समय की जरुरत है. पालक व लडके, लडकियों में आत्मविश्वास की कमी होने के कारण वे अपनी सुरक्षा नहीं कर पाते, ऐसा वक्त नहीं लाना चाहते तो सभी अपने-अपने बेटे, बेटियों को जापानी कराटे जरुर सिखाएं, जिससे वे दूसरे पर निर्भर न रहते हुए खुद की रक्षा कर सकते है, ऐसा प्रतिपादन जापानी कराटे प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर अध्यक्ष के रुप में दाई सेन्साई राजू जन्नावरे ने व्यक्त किया.
जापानी कराटे प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह संघमित्र होस्टल, झेन इंग्लिश स्कूल, कांग्रेस नगर में आयोजित किया गया, इस समय वे बोल रहे थे. प्रमुख अतिथि के रुप में भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन जैन, प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. गोविंद कासट, विशेष आमंत्रित प्रदीप जैन, पूर्व क्रीडा अधिकारी अशोक भेंडारे, माधुरी पकडे, सलीम मिरावाले, आरती तोवर, मिलिंद कांबले, राजू डांगे, शिरभाते, राजीव ठवरे, सुनील कोटार, अजय श्रीरामे, संजय गणोरकर, पूर्वा पकडे आदि उपस्थित थे. उपस्थित मान्यवरों ने भी अपने संबोधन में मार्गदर्शन किया.
ऑल इंडिया पिलर ऑफ द ड्रेैगन मार्शल आर्टस् एसोसिएशन व अभिजित बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था तथा महाराष्ट्र कराटे दि एसोसिएशन व्दारा संयुक्त रुप से 60 दिन का जापानी कराटे प्रशिक्षण शिविर संघमित्रा होस्टल में दाई सेन्साई राजू नन्नावरे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण पूरा करने वाले व कला में निपून हुए बच्चों की बेल्ट परीक्षा ली गई. सभी को प्रमाणपत्र व बेल्ट प्रदान किये गए. शिविर के अंत में फर्स्ट इंटर दि कराटे चैम्पियनशीप 2022 दिया गया. इसमें प्रथम, व्दितीय, तृतीय बालक बालिकाओं को गोल्डन, सिल्वर व ब्रॉस मेडल, प्रमाणपत्र अतिथियों के हस्ते प्रदान किया गया.
किडस् में शांतनू तायडे को स्नेक चैेलेंजिंग अवार्ड, पुरुष समूह में खैरकर को ड्रैगन चैलेंजिंग अवार्ड, पूर्वा पकडे को बेस्ट कराटे व बेस्ट काता अवार्ड 2022, इसी तरह इगल चैलेंजिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया. कुल 30 बालक, बालिकाओं को पदक प्रदान किये गए. पंचों को भी प्रमाणपत्र दिया गया. इस दौरान बालक, बालिकाओं के कराटे प्रात्याक्षिक दिखाए गए. शिविर में राजू नन्नावरे, सैम्पाई अजय श्रीराम, सुनील कोटार, राजू ठवरे, बबन सोनटक्के, पूर्वा पकडे, साक्षी रामटेेके आदि ने मार्गदर्शन किया. मंच संचालन राजीव ठवरे व आभार सलीम मिरावाले ने माना.

Related Articles

Back to top button